Advertisement
जनता के सहयोग से ही मिलेगी सफलता : डीसी
धनबाद : राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के दौरान जिले के चार लाख 26 हजार 529 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि जिले में दो चरणों में यह अभियान चलेगा. पहले […]
धनबाद : राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के दौरान जिले के चार लाख 26 हजार 529 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि जिले में दो चरणों में यह अभियान चलेगा. पहले चरण में 29 से 31 जनवरी तथा दूसरे चरण में दो से चार अप्रैल तक बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. हर बच्चे तक पहुंचने के लिए 1993 टीम गठित की गयी है. दवा पिलाने के लिए 1878 बूथ बनाये गये हैं.
उनमें शहरी क्षेत्र में 605 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1273 हैं. बाजार, स्टेशन तथा मॉल के लिए 82 ट्रांजिट टीम तथा ईंट भट्ठों तक पहुंचने के लिए 25 मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है. 389 पर्यवेक्षकों की तैनाती निगरानी के लिए की गयी है. 27 जनवरी को स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
30 को स्पर्श दिवस मनेगा : सिविल सर्जन डॉ चंद्राबिंका श्रीवास्तव ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ पखवारा मनाया जायेगा. राष्ट्रपिता के शहादत दिवस को स्पर्श दिवस के रूप में मनाया जायेगा. लोगों को बताया जाएगा कि कुष्ठ छुआछूत से नहीं फैलता है. साथ ही 10 फरवरी को कृमि मुक्त दिवस भी मनाया जायेगा. इसके अंतर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को एलबेंडाजोल दवा दी जायेगी. 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कई बच्चियों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement