20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले अराजपत्रित कर्मचारियों का प्रदर्शन

धनबाद: मांगों को लेकर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के अराजपत्रित कर्मचारियों ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. इसके बाद धरना दिया गया. अध्यक्षता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की. वक्ताओं ने कर्मचारियों के प्रति राज्य सरकार के रवैये की भर्त्सना की. कहा कि छठे वेतन की विसंगति […]

धनबाद: मांगों को लेकर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के अराजपत्रित कर्मचारियों ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. इसके बाद धरना दिया गया. अध्यक्षता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की.

वक्ताओं ने कर्मचारियों के प्रति राज्य सरकार के रवैये की भर्त्सना की. कहा कि छठे वेतन की विसंगति को बिना दूर किये सरकार ने सातवां वेतन का निर्णय ले लिया. जब तक उनकी 10 सूत्री मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है, आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी गयी.

धरना को रामाधार शर्मा, जंगली दास, राजकुमार सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, तपन मंडल, रमेश तिवारी, शांतनु सरकार, गोपाल चंद्र पाल, सत्येंद्र कुमार, श्याम नंदन शुक्ला, बाबूनंद प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, राहुल मिश्रा, लाल बहादुर ने संबोधित किया. इसमें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, पीडब्ल्यूडी वर्कर्स कर्मचारी संघ, पीएमसीएच कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया. इससे पहले मिश्रित भवन से जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें