वक्ताओं ने कर्मचारियों के प्रति राज्य सरकार के रवैये की भर्त्सना की. कहा कि छठे वेतन की विसंगति को बिना दूर किये सरकार ने सातवां वेतन का निर्णय ले लिया. जब तक उनकी 10 सूत्री मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है, आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी गयी.
धरना को रामाधार शर्मा, जंगली दास, राजकुमार सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, तपन मंडल, रमेश तिवारी, शांतनु सरकार, गोपाल चंद्र पाल, सत्येंद्र कुमार, श्याम नंदन शुक्ला, बाबूनंद प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, राहुल मिश्रा, लाल बहादुर ने संबोधित किया. इसमें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, पीडब्ल्यूडी वर्कर्स कर्मचारी संघ, पीएमसीएच कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया. इससे पहले मिश्रित भवन से जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहंचा.