23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी का आवास खाली करायेगी जिप

धनबाद: जिला परिषद गोल्फ ग्राउंड स्थित खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी का आवास खाली करायेगी. मंदिर के पास वाली जमीन से भी अतिक्रमण हटाकर उसे अपने कब्जे में लिया जायेगा. यह जानकारी जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन गोराई ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास की जमीन अतिक्रमित है. उसे मुक्त कराकर वहां […]

धनबाद: जिला परिषद गोल्फ ग्राउंड स्थित खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी का आवास खाली करायेगी. मंदिर के पास वाली जमीन से भी अतिक्रमण हटाकर उसे अपने कब्जे में लिया जायेगा. यह जानकारी जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन गोराई ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास की जमीन अतिक्रमित है. उसे मुक्त कराकर वहां जिप की आमदनी के योग्य एसेट तैयार किया जायेगा. इसके अलावा उन्हें शिकायत मिली है कि वहां के पुजारी ने आवास बनाकर उसे किराया पर भी दिया हुआ है. इसलिए उनसे आवास खाली कराया जायेगा. वहीं कुछ अन्य शिकायतें भी मिली हैं, जिसकी जांच करायी जा रही है.
बाकी जगहों की बनायी जा रही सूची : जिप अध्यक्ष ने बताया कि जिप सचिव (डीडीसी) आवास के पीछे खाली पड़ी जमीन में मल्टी परपस भवन निर्माण का काम पूरा होने वाला है. यह भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य छोटे-मोटे कार्यक्रमों के लिए भाड़ा पर दिया जायेगा. अन्य अतिक्रमित जगहों की सूची बनाने के लिए सचिव द्वारा एक कमेटी बनायी गयी है. दो-तीन दिनों में सूची मिलते ही अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
मिले बोकारो जिप अध्यक्ष से : श्री गोराई गुरुवार को बोकारो के जिप अध्यक्ष सुषमा देवी से मिलने पहुंचे. श्री गोराई ने बताया कि राज्य भर के जिप अध्यक्ष सरकार से अपनी मांग को लेकर गोलबंद हो रहे हैं. कहा कि उनलोगों का संगठन राज्य भर में बना है. हाल ही में 14वें वित्त आयोग की राशि सीधे पंचायतों में चले जाने से जिला परिषद के पास कुछ नहीं बचा है. इसलिए वे लोग मुख्यमंत्री से जिला परिषद के लिए फंड मुहैया कराने की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें