Advertisement
हीरापुर : सड़क पर कचरा, नाली जाम
धनबाद: केंद्र सरकार देश भर में स्वच्छता अभियान चला रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे कूड़े-कचरे को खुले में न फेंके. अगर कूड़ा डालना ही है, तो उसे डस्टबीन में ही डालें. लेकिन शहर में पर्याप्त संख्या में डस्टबीन नहीं हैं. मिसाल के तौर पर हीरापुर हटिया में तीन सौ […]
धनबाद: केंद्र सरकार देश भर में स्वच्छता अभियान चला रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे कूड़े-कचरे को खुले में न फेंके. अगर कूड़ा डालना ही है, तो उसे डस्टबीन में ही डालें. लेकिन शहर में पर्याप्त संख्या में डस्टबीन नहीं हैं. मिसाल के तौर पर हीरापुर हटिया में तीन सौ से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें है. मगर इतने बड़े मार्केट में एक भी डस्टबीन नहीं है. लिहाजा दुकान का कचरा वे सड़क पर फेंक रहे हैं. सुबह में सफाई होती है लेकिन दिन ढलते ही यहां कचरा का अंबार लग जाता है. नाला की स्थिति और भी खराब है.
दुकानदार नहीं रखने देते डस्टबीन : स्वच्छ भारत मिशन के तहत मार्केट एरिया में एक सौ मीटर पर लिटिल बीन (डस्टबीन) रखने और सुबह-शाम सफाई का प्रावधान है. निगम की ओर से मार्केट एरिया में दोनों समय सफाई करने का आदेश जारी किया गया. बावजूद हीरापुर में एक समय ही सफाई हो रही है. इधर, सफाई निरीक्षक अर्जुन राम की मानें तो दुकानदार डस्टबीन लगाने नहीं देते. कोई कहता है कि मेरी दुकान के सामने क्यों. जबकि मार्केट एरिया में लिटिल बीन (छोटा डस्टबीन) लगाना है. इसको लेकर परेशानी हो रही है. एक-दो दिनों में शाम के समय भी हीरापुर हटिया में सफाई शुरू की जायेगी.
शहर में 250 से अधिक डस्टबीन
शहर के लोगों को खुले में कचरा न फेंकना पड़े, इसके लिए नगर निगम की ओर से पूरे शहर में 250 डस्टबीन लगाये गये हैं. इन डस्टबीनों में 100 से अधिक डस्टबीन शहर की प्रमुख सड़कों पर लगाये गये हैं. 150 से अधिक डस्टबीन वार्ड में लगाये गये हैं.
सुबह-शाम सफाई का निर्देश
मार्केट एरिया में सुबह-शाम सफाई का निर्देश दिया गया है. अगर सफाई नहीं हो रही है तो संबंधित सफाई निरीक्षक से पूछताछ की जायेगी. मार्केट एरिया के लिए एक हजार लिटिल बीन आ चुका है. बैंक मोड़ क्षेत्र में लिटिल बीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. डीएमएफ से 11 सौ और डस्टबीन खरीदा जा रहा है.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement