पूर्व में पलामू में डीटीआे रहे पंकज ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह जन अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जनता को जो सुविधा मिलनी चाहिए, वह ससमय मिलेगा. ड्राइविंग लाइसेंस आैर वाहनों का निबंधन प्रमाण-पत्र निर्धारित अवधि के अंदर लोगों को मिलेगा. कार्य संस्कृति को और बेहतर बनाने का प्रयास होगा.
Advertisement
नये डीटीओ पंकज कुमार साव ने पदभार संभाला
धनबाद. धनबाद के नये डीटीओ पंकज कुमार साव ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया. पंकज ने रविराज शर्मा से प्रभार लिया. एडीएम पद पर पदोन्नति देते हुए रविराज शर्मा का स्थानांतरण रांची किया गया है. पूर्व में पलामू में डीटीआे रहे पंकज ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह […]
धनबाद. धनबाद के नये डीटीओ पंकज कुमार साव ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया. पंकज ने रविराज शर्मा से प्रभार लिया. एडीएम पद पर पदोन्नति देते हुए रविराज शर्मा का स्थानांतरण रांची किया गया है.
बोकारो थर्मल के निवासी, जेपीएससी प्रथम बैच के अफसर : मूलत: बोकारो थर्मल के रहने वाले पंकज कुमार साव जेपीएससी प्रथम बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं. प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बाद सरायकेला में प्रशिक्षण प्राप्त किया. बतौर कार्यपालक दंडाधिकारी पहली पोस्टिंग रामगढ़ में हुई. इसके बाद गोला के बीडीओ व सीओ बने. फिर विष्णुगढ़ के सीओ बने. भंडारिया सीओ, कोलेबिरा बीडीओ व मनोहरपुर सीओ भी रहे. इसके बाद पलामू में डीटीओ बनाये गये. पलामू से बतौर डीटीआे धनबाद भेजे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement