Advertisement
पीड़ित शिक्षक आयोग से लगायेंगे गुहार
धनबाद: खुद को अपमानित महसूस कर रहे धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक शाखा के शिक्षक भानु प्रसाद अब अनुसूचित जाति आयोग की शरण लेंगे. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को वे लगातार पढ़ाते आये हैं, उनके सामने बेइज्जती की गयी. यही नहीं बच्चों को भी होम वर्क नहीं करने पर परीक्षा से वंचित करने की धमकी […]
धनबाद: खुद को अपमानित महसूस कर रहे धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक शाखा के शिक्षक भानु प्रसाद अब अनुसूचित जाति आयोग की शरण लेंगे. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को वे लगातार पढ़ाते आये हैं, उनके सामने बेइज्जती की गयी. यही नहीं बच्चों को भी होम वर्क नहीं करने पर परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी है, जिससे बच्चे डरे हुए हैं. अन्य शिक्षक भी परेशान हैं शिक्षक धर्मेंद्र मिश्रा से जबरन इस्तीफा ले लिया गया. इधर, मामले में मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन ने शिक्षकों को काम पर नहीं रखे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है.
क्या है मामला : शिक्षक भानु प्रसाद के अनुसार 9 ए, 9 बी, 10 ए एवं 10 बी कक्षा के बच्चों को माइक पर धमकी दी गयी कि वे होमवर्क नहीं करेंगे तो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. शिक्षकों को भी जलील किया गया. बुरा लगने पर बच्चों ने प्राचार्य का घेराव किया. सूत्रों के अनुसार कई शिक्षकों के मोबाइल भी जब्त कर लिये गये थे.
…तो स्कूल पर प्रदर्शन
एमएसएफ के केंद्रीय सदस्य आलोक नाथ चौधरी ने शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रेस बयान जारी कर कहा है कि धर्मेंद्र मिश्रा को वर्षों का अनुभव है और कहा जा रहा है कि उन्हें पढ़ाने नहीं आता है. प्राचार्य शुभेंदु सरकार के खिलाफ मोरचा खोलने वाले शिक्षक भानु प्रसाद को भी प्रताड़ित किया गया है. शिक्षकों को पुन: वापस काम पर नहीं रखा जाता है तो फेडरेशन के सदस्य स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
प्रताड़ना की बात गलत : स्कूल के प्राचार्य शुभेंदु सरकार ने कहा कि प्रताड़ित करने की बात बिल्कुल गलत है. शिक्षक भानु प्रसाद बच्चों को ट्यूशन देते हैं. प्रश्नपत्र बच्चों को दे देते हैं. काम में रुचि नहीं लेते हैं, अनुपस्थित रहते हैं, बहाने बनाते हैं. धर्मेंद्र मिश्रा का टीचिंग रिकॉर्ड खराब रहा है. पैरेंट्स से हमेशा शिकायत मिलती रहती थी, इसलिए इस्तीफा ले लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement