Advertisement
शहर में ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर ऑटो पर लगाया जायेगा अंकुश
धनबाद: सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक समस्या पर चर्चा हुई. बैठक में सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, नगर आयुक्त मनोज कुमार, एसएसपी मनोज रतन चौथे, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, एसडीएम महेश संथालिया, डीटीओ रविराज शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की सहित […]
धनबाद: सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक समस्या पर चर्चा हुई. बैठक में सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, नगर आयुक्त मनोज कुमार, एसएसपी मनोज रतन चौथे, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, एसडीएम महेश संथालिया, डीटीओ रविराज शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए आरटीए हजारीबाग से यहां चल रहे ऑटो को मिले परमिट का ब्योरा मंगाने का निर्देश डीटीओ को दिया गया. डीसी ने कहा कि परमिट की समीक्षा होगी. जरूरत के हिसाब से ही रूट विशेष पर ऑटो चलाने की अनुमति दी जायेगी. बैठक में शहर में कुछ स्थानों पर फिर से ट्रैफिक सिगनल लगाने का निर्णय लिया गया. एसएसपी को इसके लिए स्थान चिह्नित करने को कहा गया. नगर निगम से दो क्रेन की मांग की गयी, ताकि नो-पॉर्किंग जोन से वाहनों को हटाया जा सके.
अतिक्रमण हटाने पर बनी सहमति : सांसद पीएन सिंह ने धनबाद शहर के बाहर-बाहर बाइपास व रिंग रोड बनाने का सुझाव दिया. कहा कि इन दोनों योजना के लिए कई बार प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने झरिया पुल से धनसार के बीच खाली पड़े रेल खंड पर रेलवे से एनओसी ले कर सड़क बनाने का सुझाव दिया. बैठक में बरटांड़ बस स्टैंड के पास रोज लगने वाले जाम पर भी मंथन हुआ. इसके लिए कोई रास्ता तलाशने को कहा गया. बैठक में ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए कुछ सड़कों से अतिक्रमण हटाने पर भी सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement