Advertisement
कुसुंडा एरिया के दो अधिकारी सस्पेंड
धनबाद: कोयला की क्वालिटी (गुणवत्ता) में कमी की शिकायत मिलने पर बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कुसुंडा एरिया के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इस आलोक में सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. कुसुंडा एरिया के सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर (इ एंड एम) रमेश कुमार व आरके उपाध्याय को सस्पेंड किया […]
धनबाद: कोयला की क्वालिटी (गुणवत्ता) में कमी की शिकायत मिलने पर बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कुसुंडा एरिया के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इस आलोक में सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. कुसुंडा एरिया के सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर (इ एंड एम) रमेश कुमार व आरके उपाध्याय को सस्पेंड किया गया है. उनके निलंबन की खबर सुन कुसुंडा सहित कंपनी के अन्य 11 एरिया के अधिकारियों में हड़कंप है.
बताते हैं कि डीवीसी (कोडरमा) द्वारा कोयला की क्वालिटी को लेकर कोल इंडिया व बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह से शिकायत की गयी थी. डीवीसी ने थर्ड पार्टी सैंपल का हवाला देते हुए थर्ड ग्रेड का कोयला आपूर्ति करने की बात कही थी. इस संबंध में कुसुंडा एरिया के महाप्रबंधक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोयला की क्वालिटी में सुधार हो रहा है. इसे लेकर सभी सजग हैं.
जूनियर अधिकारी जिम्मेवार नहीं : ऑफिसर्स एसो.
कुसुंडा एरिया के दो जूनियर अधिकारियों के निलंबन की निंदा करते हुए कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय ने कहा कि किस भी तरह से कोयला की क्वालिटी में कमी के लिए जूनियर अधिकारी जिम्मेवार नहीं हैं. मामले में वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, उनके इशारे पर ही जूनियर काम करते हैं. कोई गड़बड़ी होने पर जूनियर अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जाता है.
पांडेय ने कहा कि बीसीसीएल उच्च प्रबंधन का सख्त निर्देश है कि साइडिंग में डोजर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. बावजूद इसके कंपनी के सभी एरिया के साइडिंग पर डोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों अधिकारियों के निलंबन का प्रस्ताव कुसुंडा एरिया महाप्रबंधक द्वारा किया गया है तो सबसे पहले महाप्रबंधक पर ही कार्रवाई होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement