अपराह्न दो बजे एक युवक ने आकर सूचना दी की अजहर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा है. युवकों का दल एसएसपी ऑफिस के पास से भागता हुआ कोर्ट परिसर पहुंचा और अजहर की तलाश करने लगा. उनकी नजर अजहर जैसे एक युवक पर पड़ी और वे उस पर टूट पड़े. लेकिन वह अजहर न होकर उसका जुड़वा भाई मजहर था. दोनों भाई की शक्ल काफी हद तक मिलती है. युवक उसे अजहर समझ कर पीट रहे थे और वह खुद को मजहर बता रहा था. लेकिन गुस्साये युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. किसी तरह पुलिस ने उसे बचाया.
Advertisement
सीजेएम कोर्ट परिसर में आरोपित के भाई पर हमला, जमकर हंगामा
धनबाद: कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने के आरोपी झरिया (बनियाहीर, हुसैन नगर) निवासी अजहर खान के भाई मजहर खान की सोमवार को सीजेएम कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई हुई. वह अपने पिता शहजादा खान व परिजनों के साथ कोर्ट आया हुआ था. ठगी के शिकार कोई सौ युवकों ने […]
धनबाद: कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने के आरोपी झरिया (बनियाहीर, हुसैन नगर) निवासी अजहर खान के भाई मजहर खान की सोमवार को सीजेएम कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई हुई. वह अपने पिता शहजादा खान व परिजनों के साथ कोर्ट आया हुआ था. ठगी के शिकार कोई सौ युवकों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया. किसी तरह पुलिस ने उसे बचाया. इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
ठगी के शिकार 100 से अधिक युवक सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने आये हुए थे. उनके तेवर आक्रामक थे. पूर्वाह्न लगभग 11 बजे के करीब सभी युवक एसएसपी कार्यालय के नीचे पहुंचे. वे कभी अजहर मुर्दाबाद तो कभी धनबाद पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. युवकों का कहना था कि इतने दिनों के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. जबकि आरोपितों ने पैसों के साथ-साथ उनका पासपोर्ट भी रख लिया है.
मजहर का कहना था कि वह अपने पिता के साथ कोर्ट आया हुआ था. उन्हे एक युवक ने फोन करके कोर्ट बुलाया था. कहा था कि उसका भाई अजहर आज कोर्ट में सरेंडर करने वाला है. मजहर ने यह भी बताया कि उसके भाई को सोनू नामक युवक बुला कर ले गया है. उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं है. उसका कहना है कि अजहर उसी के पास हो सकता है. रोज उसके घर दर्जनों लोग पैसा मांगने आ रहे हैं. वह ड्राइवर है.
हमलावरों पर मामला दर्ज : मजहर के बयान पर धनबाद थाना में जान से मारने का प्रयास और छिनतई का प्रयास करने के मामला दर्ज किया गया है. मो. आतिफ जफर, मो. तौकीकुर रहमान, मो. इमामउद्दीन मसूर, आसिफ अंसारी और मो. साहब के साथ 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मजहर के छोटे भाई अतहर को भी पकड़ा, पुलिस ने बचाया
मजहर के छोटे भाई अतहर को भी युवकों ने पीटने की कोशिश की. भीड़ ने उसे कोर्ट रोड पर अपनी मां के साथ बाइक पर आते देखा. उसे देखते ही युवकों ने अतहर को पकड़ लिया. भीड़ उसे खींच कर थाना की तरफ लाने लगी. भीड़ से कुछ युवक मारो-मारो चिल्ला रहे थे. तभी धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और युवक को बचाया. अतहर अपनी मां के साथ एसएसपी से मिलने आया था. उन्होंने एसएसपी मनोज रतन चोथे से मिलकर बताया कि उसके बेटे को लड़कों ने बुरी तरह पीटा है. एसएसपी ने उन्हें थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा. हालांकि एसएसपी ने मिलने गये ठगी के शिकार युवकों को समझाया कि कानून हाथ में लेने से कुछ नहीं होगा. इस तरह की हरकत न करें. अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा. इस बीच अतहर का कहना है कि खान इंटरप्राइजेज के संचलाक नदीम खान ने ही सबको धोखा दिया है, क्योंकि युवकों को जो वीजा दिया गया है वह नकली है. हमने इसकी जांच दिल्ली में स्थित कुवैत दूतावास में करायी है. वहां पता चला कि युवकों का वीजा ही गलत है. ऐसा कोई वीजा इस दूतावास से पास नहीं हुआ है. वीजा की जिम्मेवारी नदीम की थी. जब वीजा ही नकली था तो मेरा भाई अजहर कैसे दोषी हुआ.
कोर्ट हाजत में बंद कर पुलिस ने बचाया मजहर को
हमलावर काफी आक्रामक थे. मजहर को बचाने में जेल गेट के बाहर और कोर्ट परिसर के अंदर तैनात पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मजहर पर चारों तरफ से लात-मुक्के चल रहे थे. भीड़ इतनी उग्र थी कि उन्हें रोकना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने मजहर को बीच में कर सुरक्षा घेरा बनाया और जैसे-तैसे कोर्ट हवालात में बंद कर गेट लगा दिया. इसके साथ ही बैरिकेडिंग की गयी. ठगी के शिकार युवक बार-बार मजहर को बाहर निकालने के लिए बोल रहे थे. वह यह भी कह रहे थे कि इसे जेल में डालो. पुलिस के बहुत समझाने के बाद युवक वहां से वापस एसएसपी कार्यलय के पास लौटे.
200 युवकों से की गयी है लाखों रुपये की ठगी
बैंक मोड़ थानांतर्गत हावड़ा मोटर स्थित सिटी प्लाजा में खान इंटरप्राइजेज एंड कंसल्टेंसी ने कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर धनबाद के करीब 200 युवकों से लाखों रुपये की ठगी की है. मामले में झरिया निवासी अजहर, कंसल्टेंसी के संचालक नदीम, कर्मचारी धीरज और एजाज पर प्राथमिकी दर्ज है. युवकों का कहना है कि उन्होंने अजहर के हाथ में पैसे दिये हैं और उसी ने कहा था कि विदेश में नौकरी दिलवाने की जिम्मेवारी उसकी है. युवकों के अनुसार अजहर ही मुख्य आरोपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement