Advertisement
नीरज व एकलव्य के खिलाफ फिर वारंट
धनबाद : धनसार सद्भाव आउटसोर्सिंग हिंसक झड़प मामले में नीरज सिंह व एकलव्य सिंह की मुश्किलें फिर बढ़ गयी हैं. झड़प से संबंधित धनसार थाना कांड संख्या 142-16 में कोर्ट ने नीरज सिंह, एकलव्य सिंह, हीरा शर्मा व विश्वजीत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी कर दिया है. कांड के अनुसंधानकर्ता ने वारंट हासिल कर […]
धनबाद : धनसार सद्भाव आउटसोर्सिंग हिंसक झड़प मामले में नीरज सिंह व एकलव्य सिंह की मुश्किलें फिर बढ़ गयी हैं. झड़प से संबंधित धनसार थाना कांड संख्या 142-16 में कोर्ट ने नीरज सिंह, एकलव्य सिंह, हीरा शर्मा व विश्वजीत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी कर दिया है. कांड के अनुसंधानकर्ता ने वारंट हासिल कर लिया है.
भाजपा समर्थक मजदूर रामस्वरूप भुइयां की शिकायत पर दर्ज केस में नामजदों के खिलाफ धारा 147, 148, 149,341, 323, 307 भादवि, आर्म्स एक्ट व एससी-एसटी एक्ट लगी हुई है. एफआइआर में दर्ज धारा में नामजदों के खिलाफ लगे आरोपों को पुलिस अनुसंधान में सत्य पाया गया है. उक्त केस में राज आनंद सिंह, राजा यादव, अमरजीत सिंह व राज कुमार राजभर भी अभियुक्त हैं. चारों अभी न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा में बंद हैं. दूसरे केस में में जेल भेज गये चारों को पुलिस पहले ही कांड संख्या 142-16 में रिमांड कर चुकी है.
पहले भी हुआ था दूसरे केस में वारंट : सद्भाव हिंसक झड़प से संबंधित चार-चार केस धनसार थाना में दर्ज है. दो केस पुलिस की ओर से दर्ज करायी गयी है. एक-एक केस भाजपा समर्थक व नीरज समर्थक की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. पुलिस की ओर से नीरज समेत दोनों पक्ष के दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ कांड संख्या 141-16 दर्ज किया गया है. मामले में नीरज, एकलव्य, शंकर, रोशन, अमरेंद्र, मिथिलेश, श्रवण समेत अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. उसमें रघुकुल में दो बार छापा भी पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement