धनबाद: भारत में कोलबेड मिथेन ही भविष्य का ईंधन है और युवा पीढ़ी को इसके प्रति प्रेरित होना चाहिए. ये बातें पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सलाहकार डॉ जेआर भट्ट ने कही. वह शुक्रवार को सिंफर में आयोजित पांच दिवसीय कार्यकारी परीक्षण कार्यक्रम ‘ कोयला संस्तर मिथेन गन्वेषण एवं उत्पादन में सर्वोत्कृष्ट पद्धतियां ‘ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कोलबेड मिथेन की उपभोगिता का वर्णन किया. विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं शोध संस्थानों एवं उद्योगों से आये प्रतिभागियों से श्री भट्ट ने कोलबेड मिथेन की उपयोगिता एवं उत्पादन में सर्वोत्कृष्ट पद्धतियां अपनाने का भी अनुरोध किया.
समारोह में सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ देवदत्त मोहंती आदि के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप निदेशक (एमओइएफसीसी)सह पूर्व प्रबंधक ओएनजीसी पीएम हाजरा उपस्थित थे. मौके पर सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.