23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामीजी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प

धनबाद: पीके राय मेमोरियल कॉलेज में ‘मैं विवेकानंद से क्यों प्रेम करता हूं’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ एसके अग्रवाल, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार आर्यन, डॉ मुकुंद रविदास डॉ मौसूफ अहमद, डॉ मंतोष कुमार पांडेय, डॉ मानस आचार्य, डॉ राजीव प्रधान आदि ने भी संबोधित किया. […]

धनबाद: पीके राय मेमोरियल कॉलेज में ‘मैं विवेकानंद से क्यों प्रेम करता हूं’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ एसके अग्रवाल, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार आर्यन, डॉ मुकुंद रविदास डॉ मौसूफ अहमद, डॉ मंतोष कुमार पांडेय, डॉ मानस आचार्य, डॉ राजीव प्रधान आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को स्वामी जी की पुस्तक, मेडल, मोमेंटो एवं एनएसएस का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. मंच संचालन डॉ डीके चौबे ने किया.
पीके राय के विद्यार्थी हुए सम्मानित : भाषण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सुमन मुदी, स्नेहा मुखर्जी, मधु कुमारी, रितिक राज महतो, जितेंद्र कुमार, सरोज कुमार सिन्हा, आरती कुमारी, रिचा मिश्रा, नूरी परवीन, फुरकान उल्लाह, रीता कुमारी, सोनी कुमारी, सोमा कुमारी, सावित्री कुमारी, पार्थो मिश्रा, वंदना, डोली कुमारी सम्मानित हुईं. वहीं कैट 2016 में सफलता के लिए प्रशांत कुमार एवं सूरज को सम्मानित किया गया. रीता कुमारी को उत्पाद विभाग, बिहार में नौकरी के लिए सम्मान मिला.
युवा परिवार सेवा समिति : समिति की ओर से विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली रानीबांध धैया से निकल कर विभिन्न चौक-चौराहों से होकर अंबिकापुरम पहुंची. रैली की अगुवाई समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर प्रताप सिंह, रत्नेश, पवन, मनोज दे, नागेश, राधा गोविंद, रंजीत, राजन, विनय आदि सक्रिय रहे.
बिरसा छात्र मोरचा : मोरचा की एसएसएलएनटी कॉलेज की अध्यक्ष शशिकला मिश्रा के नेतृत्व में हीरापुर स्थित स्वामी विवेकानंद चौक पर जयंती मनायी गयी. केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि हमें स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर आजाद मिश्रा, श्वेता तिवारी, केंद्रीय प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, स्नेहा कुमारी, शिउली कुमारी, मिल्लत परवीन आदि थीं.
आजसू कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान : युवा दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के पू‌र्व जिलाध्यक्ष गिरधारी महतो के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने पीएमसीएच में रक्तदान किया. मौके पर जीतेंद्र नाथ महतो, हरेंद्र महतो, अशोक कुमार पासवान, राजू महतो, साधु लाल महतो, सुकदेव महतो, बाबू महतो, चुनी लाल महतो, धर्मवीर यादव, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे.
डेफोडिल्स एकेडमी, करकेंद : करकेंद स्थित डेफोडिल्स एकेडमी में आयोजित जयंती समारोह में प्राचार्य तापस बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर देवाशीष मुखर्जी, केपी सिन्हा, प्रेम मिश्रा, कौशल झा, शारदा चौधरी, निशा मित्रा आदि उपस्थित थे.
धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स : धनबाद चेंबर ऑफ काॅमर्स (पार्क मार्केट) की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. मौके पर अध्यक्ष आशीष वर्मा, सचिव विनोद नगर, कोषाध्यक्ष मनीष रंजन, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, बजरंग बाबू आदि मौजूद थे. मार्क्सवादी युवा मोरचा ने मनइटांड़ बस्ती स्थित मां काली क्लब में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी. जिला उपाध्यक्ष राणा चट्टराज ने उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. मौके पर दिनेश महतो, विकास कुमार महतो, सूरज महतो, सत्यदेव महतो, राहुल आदि मौजूद थे.
गुरुनानक कॉलेज बैंक मोड़ : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवा दिवस मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी के जीवन पर अपने -अपने विचार प्रस्तुत किये. प्राचार्य डॉ पी शेखर ने कहा कि छात्रों को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए.
एसएसएलएनटी की छात्राओं को मिला पुरस्कार : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार को भाषण प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के बताये रास्ते पर चल कर देश की उन्नति में योगदान की अपील की. पुरस्कृत छात्राओं में वर्षा आनंद, साक्षी सुमन, सुप्रिया कुमारी, अंशु कुमारी, शशिकला, मधु कुमारी एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिला. मौके पर डॉ संगीता गुप्ता, डॉ देबजानी बिश्वास, डॉ रीता सिंह, डॉ नीलू कुमारी, डॉ सरिता श्रीवास्तव, प्रो इंचार्ज नजमा कलीम, चंचला वर्मा आदि मौजूद थीं.
जीवन ज्योति विद्यालय, बेकारबांध : स्वामीजी की जयंती पर जीवन ज्योति विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए लंच पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने लजीज व्यंजन व मिठाइयों का लुत्फ उठाया. मौके पर प्राचार्य अपर्णा दास आदि थीं.
भूली में मैराथन दौड़ का आयोजन : भूली डी ब्लॉक में मैराथन दौड़ का अयोजन किया गया. तीन ग्रुप में स्कूली बच्चों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया. इसके पूर्व स्वामीजी की तसवीर पर विधायक ढुलू महतो, अनंत नाथ सिंह, धर्मजीत सिंह, संजीव वर्मा, सूर्यनारायण गुप्ता, प्रवीण झा ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम को गणेश सिंह, डॉ. एमके वर्मा, प्रवीण झा, जीतेंद्र कुमार, मानस रंजन पाल आदि ने संबोधित किया.
यहां भी मनायी गयी जयंती : बीएसएस महिला कॉलेज, मध्य विद्यालय धैया एवं मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा में भी जयंती मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें