22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो पार्किंग जोन के वाहनों में लगाये ‌व्हील लॉक

धनबाद. ट्रैफिक पुलिस की ओर से बुधवार को बैंकमोड़ में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े 15 चारपहिया वाहनों में व्हील लॉक लगाये गये. व्हील लॉक लगने के बाद नोटिस चिपकाया गया. अभियान का नेतृत्व सार्जेंट ओम प्रकाश कर रहे थे. व्हील लॉक लगने के बाद वाहन चालक व ऑनर ट्रैफिक पुलिस के पास […]

धनबाद. ट्रैफिक पुलिस की ओर से बुधवार को बैंकमोड़ में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े 15 चारपहिया वाहनों में व्हील लॉक लगाये गये. व्हील लॉक लगने के बाद नोटिस चिपकाया गया. अभियान का नेतृत्व सार्जेंट ओम प्रकाश कर रहे थे. व्हील लॉक लगने के बाद वाहन चालक व ऑनर ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंच फाइन कटवा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने निर्धारित फाइन वसूली कर चालान देने के बाद वाहन को मुक्त किया.
चालान बदला : ट्रैफिक पुलिस का चालान भी बदल गया है. नये चालान के हर पन्ने पर अब हॉल मार्क का चिह्न भी अंकित रहेगा.
ऑटो चालकों को ट्रैफिक रूल्स अनुपालन का निर्देश : रांगाटांड़ में बुधवार की शाम ट्रैफिक पुलिस के साथ ऑटो चालकों की बैठक हुई. चालकों को ट्रैफिक रूल अनुपालन को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. सार्जेंट ओम प्रकाश दास ने ऑटो चालकों को रूल अनुपालन की सख्त हिदायत दी. चालकों से कहा गया कि जहां-तहां ऑटो खड़ा नहीं करें.

श्रमिक चौक पर ऑटो चालक तीन-तीन लाइन लगाकर ऑटो खड़ा कर देते हैं, इस कारण जाम लगा रहता है. चालकों को कहा गया कि वह लेन में ही ऑटो खड़ा करें. ओवरलोडिंग नहीं करें. सीट पर दाहिने ओर फिक्स रड लगायें. ऑटो में अश्लील म्यूजिक नहीं बजायें. चालक रूट के साथ अपना नाम व फोन नंबर मोटे अक्षरों में ऑटो पर अंकित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें