कार्यक्रम को उपायुक्त ए दोड्डे, डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, सीबीआइ एसपी पीके माझी, डीएवी निदेशक केसी श्रीवास्तव, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल चेयरमैन गणेश प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया. वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि कार्यक्रम में धनबाद, कतरास व सिंदरी व बोकारो के सैकड़ों स्कूली बच्चों ने भाग लिया. उनके लिए टिकट प्रदर्शनी व टिकट डिजाइन प्रतियोगिता हुई.
क्विज, पत्रलेखन, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई. इसके अलावा शाम को कवियों ने हास्य कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. विजयी प्रतिभागी गुरुवार को सम्मानित होंगे.