धनबाद: कॉन्फ्रेंस का विषय ‘पेट्रोलियम उत्पादन एवं संशोधन उद्योगों की चुनौतियां एवं संभावनाएं’ हैं. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक संस्थान के बीओजी के अध्यक्ष प्रो डीडी मिश्रा एवं संरक्षक संस्थान के निदेशक प्रो डीसी पाणिग्रही हैं. उद्घाटन पूर्ववर्ती छात्र एवं वर्तमान में ओएनजीसी के निदेशक (टेक्नोलॉजी एवं फिल्ड सर्विसेज) शशि शंकर करेंगे.
ये बातें एचओडी वीपी शर्मा व प्रो टी कुमार ने बुधवार को संस्थान में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. बताया कि 14 जनवरी को समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के बीओजी के अध्यक्ष प्रो मिश्रा होंगे. अध्यक्षता निदेशक प्रो पाणिग्रही करेंगे. वहीं सम्मानित अतिथियों में ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक चक्रधर महापात्रा एवं ओएनजीसी, जोरहाट के एसेट मैनेजर एवं कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश कुमार विज होंगे. प्रेस वार्ता में डॉ केका ओझा, प्रो आशुतोष कुमार, राजीव उपाध्याय, सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर आदि मौजूद थे.
प्रस्तुत किये जायेंगे आठ पेपर : कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य पेट्रोलियम उद्योग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा एवं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विषय पर हाल के वर्षों में हुए शोध संबंधी ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. तेल एवं गैस उद्योग से जुड़े लोग मुख्य वक्ता के तौर पर अपने अनुभवों को शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं एवं उद्योग जगत के साथ बांटेंगे. कॉन्फ्रेंस में आठ शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. इनमें आइआइटी मद्रास, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी रायबरेली, डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी, एनआइटी दुर्गापुर, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी गांधीनगर, एमआइटी पुणे, अल हबीब कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हैदराबाद, थापर यूनिवर्सिटी पटियाला, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा, केएल यूनिवर्सिटी गुंटूर, आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज आंध्रप्रदेश एवं डीआइटी देहरादून शामिल है.
ये करेंगे कार्यक्रम को संबोधित : जीएसपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनके मित्रा, आइआरएस ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक व प्रमुख सिद्धार्थ सूर, ऑयल इंडिया के महाप्रबंधएमसी निहलानी, स्लमबर्जर के प्रबंध निदेशक सुजीत कुमार, आइडीटी ओएनजीसी के भूतपूर्व कार्यकारी निदेशक एके सचान, आइडीटी ओएनजीसी के भूतपूर्व कार्यकारी निदेशक व प्रमुख कृष्ण प्रताप कोपाली, आइओसीएल (यूएसए) इंक के निदेशक एवं आइओसीएल (एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन) के जीएम यूएस सहाय, एचओइसी के मुख्य वित्तीय अधिकारी व वित्त निदेशक आर जीवानंदम, केयर्न इंडिया लिमिटेड के प्रमुख (ड्रिलिंग) क्लिफोर्ड लांग, कोल बेड मिथेन प्रोजेक्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख सुनील कुमार सिंह, संस्थान के प्रो बीपी पांडेय, आइआइटी खड़गपुर प्रो जीपी कर्मकार, एनआइटी दुर्गापुर के विभागाध्यक्ष व भूतपूर्व डीन प्रो जेपी सरकार, ओएनजीसी के भूतपूर्व निदेशक (ऑनशोर) प्रो अशोक वर्मा आदि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.