31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद की पूजा प्रिया जूलॉजी में विवि टॉपर

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने मंगलवार को एमएससी का परिणाम जारी किया. जूलॉजी के परिणामों में पीके राय मेमोरियल कॉलेज का दबदबा रहा. कॉलेज की छात्रा पूजा प्रिया विवि टॉपर बनी. उन्हें कुल 1600 में 1315 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर कॉलेज की ही छात्रा स्नेहा कुमारी एवं पांचवां स्थान भी कॉलेज की […]

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने मंगलवार को एमएससी का परिणाम जारी किया. जूलॉजी के परिणामों में पीके राय मेमोरियल कॉलेज का दबदबा रहा. कॉलेज की छात्रा पूजा प्रिया विवि टॉपर बनी. उन्हें कुल 1600 में 1315 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर कॉलेज की ही छात्रा स्नेहा कुमारी एवं पांचवां स्थान भी कॉलेज की ही छात्रा गजल नसीर को मिला. विवि ने कैमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोलॉजी व मैथेमैटिक्स का भी जारी हुआ है. एमएससी की फाइनल (चतुर्थ सेमेस्टर) परीक्षा अक्तूबर महीने में हुई थी. पूजा के पिता साकेत कुमार सिन्हा बैंक ऑफ इंडिया, सरायढेला में कार्यरत हैं एवं टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव भी हैं. मां किरण सिन्हा गृहिणी हैं.
धनबाद पब्लिक स्कूल से की प्रारंभिक पढ़ाई : पूजा ने 10वीं धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम एवं 12वीं दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की. फिर दिल्ली विवि के दौलत राम कॉलेज से जूलॉजी में 82 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक किया. पूजा बताती हैं कि धनबाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्य शारदा महाजन ने एमएससी करने को प्रेरित किया था.
बैंक में पीओ हैं पूजा
पूजा प्रिया केनरा बैंक, सरायढेला शाखा में पीओ के पद पर कार्यरत हैं. बताती हैं कि बैंक में ज्वाइनिंग के लिए लेटर आया था, लेकिन योगदान नहीं की. परीक्षा की तैयारी के लिए एक्सटेंशन ले लिया. परीक्षा खत्म होने के बाद छह दिसंबर को योगदान दिया. अब पूजा किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहती हैं. बताती हैं कि कॉलेज शिक्षक डॉ एसके सिन्हा के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया. वे अभिभावक की तरह समझाते रहे. बड़ी बहन कीर्ति सिन्हा सिंडीकेट बैंक, पुणे में पीओ के पद पर कार्यरत हैं और वे भी लगातार प्रेरित कर रहीं थी. दादा स्व एसएन सिन्हा का आशीर्वाद साथ था. वे बीसीसीएल में डिप्टी चीफ पर्सनल मैनेजर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें