25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर छापेमारी ने बढ़ायी जनप्रतिनिधियों की बेचैनी

धनबाद: जमीन कारोबार में करोड़ों रुपये के ब्लैक मनी निवेश करने को ले कर हुई आयकर छापामारी ने यहां के कई जन प्रतिनिधियों की बेचैनी बढ़ा दी है. जिले के दो विधायकों की इस छापामारी की जद में आने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि […]

धनबाद: जमीन कारोबार में करोड़ों रुपये के ब्लैक मनी निवेश करने को ले कर हुई आयकर छापामारी ने यहां के कई जन प्रतिनिधियों की बेचैनी बढ़ा दी है. जिले के दो विधायकों की इस छापामारी की जद में आने की संभावना है.

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिले के दो विधायकों ने जमीन एवं रियल एस्टेट के कारोबार में करोड़ों रुपये का निवेश किया है. अधिकांश निवेश बेनामी नाम पर हुआ है. एक बड़े शॉपिंग मॉल में इन जन प्रतिनिधियों द्वारा निवेश किये जाने की भी चर्चा है. जमीन कारोबार से जुड़े लोगों से टोह ली जा रही है.

पुष्ट सूचना के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जन प्रतिनिधियों का नाम उछलने के बाद यहां के राजनीतिक महकमे में सरगरमी तेज हो गयी है. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह में उपायुक्त से अनुमति ले कर जेल में बंद एक बड़े जमीन कारोबारी सहित कुछ लोगों से पूछताछ की जायेगी.

मानिक से होगी पूछताछ : आयकर निदेशक (अन्वेषण) कुमार संजय ने बताया कि जमीन कारोबारी धारकिरो, राजगंज के मानिक तिवारी से सोमवार को पूछताछ हो सकती है. सोमवार से ही जब्त 11 बैंक लॉकरों को खोली जायेगी. जेल में बंद जमीन कारोबारी त्रिलोकी सिंह सहित एक-दो लोगों से पूछताछ के लिए अगले सप्ताह से उपायुक्त से अनुमति ली जायेगी. सनद हो कि बुधवार को आयकर विभाग ने जमीन कारोबार से जुड़े कई कारोबारियों के 18 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें