धनबाद: अंडर रेस्ट कॉल बन गया मौत का कॉल. धनबाद रेल मंडल के चोपन स्टेशन पर गुड्स गार्ड के बतौर तैनात धनबाद जिले के गोमो चैता बस्ती निवासी तेजू महतो की मौत ड्यूटी के दौरान गुरुवार की रात सिंगरौली में हो गयी.
घटना के बाद शुक्रवार को गार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष बीआर सिंह के साथ दर्जनों रेलवे गार्ड धनबाद रेल मंडल के मुख्यालय पहुंचे और ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद गार्डो की चार सदस्यीय टीम ने एडीआरएम एचके रघु से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी.
साथ ही एडीआरएम को गार्डो के साथ हो रही परेशानियों की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. एडीआरएम ने आश्वासन दिया कि मृतक के आश्रितों को रेलवे प्रशासन के नियमों के तहत पूरी सुविधा दी जायेगी. वहीं मौत के कारणों का भी पता लगाया जायेगा.
आराम का मौका नहीं
सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को शाम छह बजे चोपन से तेजू रेणुकोट के लिए रवाना हुआ. रात उसे रेणुकोट में रूकना था, कारण उसे रेणुकोट से अहले सुबल तीन बजे मालगाड़ी लेकर सिंगरौली जाने का कॉल मिला था. सुबह तीन बजे वह मालगाड़ी लेकर सिंगरौली रवाना हुआ. 12-13 घंटे के सफर के बाद 20 फरवरी को शाम चार बजे तेजू सिंगरौली पहुचा. 4.30 बजे डय़ूटी ऑफ होने के बाद तेजू आराम कर रहा था, तभी उसे रात आठ बजे का अंडर रेस्ट कॉल मिला. यानी महज साढ़े तीन घंटे बाद तेजू को सिंगरौली से दादरी मेन लाइन को लेकर वापस रेणुकोट लौटना था. सिंगरौली के संटिंग में इसी गाड़ी को लेने तेजू जा रहा था. माना जाता है कि 12-13 घंटे के सफर के कारण थकान, आराम नहीं मिलने आदि कारण से तेजू गिर पड़ा और बैक हो रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया.