33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल रेल पुलिस ने युवक को पकड़ा

धनसार : किऊल रेल थाना की पुलिस ने गुरुवार को मनईटांड़ छठ तालाब निवासी निक्कू को हिरासत में ले लिया. किऊल पुलिस यहां पर्स चोरी की जांच करने पहुंची थी. गत: नौ मार्च 2016 को सुपौल के चिकित्सक तबस्सुम का पर्स जयनगर से रांची जाने के दौरान ट्रेन में जसीडीह से किऊल के बीच चोरी […]

धनसार : किऊल रेल थाना की पुलिस ने गुरुवार को मनईटांड़ छठ तालाब निवासी निक्कू को हिरासत में ले लिया. किऊल पुलिस यहां पर्स चोरी की जांच करने पहुंची थी. गत: नौ मार्च 2016 को सुपौल के चिकित्सक तबस्सुम का पर्स जयनगर से रांची जाने के दौरान ट्रेन में जसीडीह से किऊल के बीच चोरी हो गया था.
पर्स में डेढ़ लाख के गहने व सोनी का मोबाइल था. पुलिस को मोबाइल के इएमआइ नंबर से पता चला कि उसका उपयोग निक्कू कर रहा है. किऊल रेल थाना के वीरेंद्र कुमार राय ने धनसार पुलिस के सहयोग से निक्कू को हिरासत में ले किऊल ले गये. निक्कू का कहना है कि मोबाइल उसे उसके भाई ने दिया है़ उसके भाई को उक्त मोबाइल रेलवे ग्राउंड में मॉर्निंग वाक के दौरान मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें