मेगा वाटर स्कीम निरसा साउथ एवं नॉर्थ के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. मुख्य सचिव ने कहा कि अब एक करोड़ रुपये से अधिक की योजना का टेंडर जिला में भी कराया जायेगा. कैबिनेट में निर्णय हो गया है, अगले एक-दो दिनों में प्रतिलिपि भिजवा दी जायेगी. उन्होंने जलापूर्ति योजना में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ए दोड्डे, प्रशिक्षु आइएस माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त गणेश कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार एवं सुनील कुमार मौजूद थे.
Advertisement
स्वच्छता अभियान में रुचि नहीं दिखाने वाले मुखिया नपेंगे : मुख्य सचिव
धनबाद: राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने उपायुक्त को निर्देश दिया है कि जो मुखिया शौचालय निर्माण में रुचि नहीं दिखाते हैं, वैसे मुखिया को बरखास्त कर दें. और जो अच्छा काम करते हैं उन्हें 26 जनवरी के समारोह में पुरस्कृत करें. मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में भारत स्वच्छता मिशन की समीक्षा […]
धनबाद: राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने उपायुक्त को निर्देश दिया है कि जो मुखिया शौचालय निर्माण में रुचि नहीं दिखाते हैं, वैसे मुखिया को बरखास्त कर दें. और जो अच्छा काम करते हैं उन्हें 26 जनवरी के समारोह में पुरस्कृत करें. मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में भारत स्वच्छता मिशन की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने शौचालय निर्माण के बारे में अद्यतन जानकारी ली. रैंक ऊपर लाने का निर्देश दिया. कहा कि इस काम में जितनी भी एजेंसी है जैसे जल सहिया, अांगनबाड़ी सेविका और सहायिका, पारा टीचर , टीचर उनका भी सहयोग लें और ये लोग सबसे पहले अपने घरों में शौचालय का निर्माण करायें.
सरकारी कर्मी अगर अपने घरों में 15 दिनों में शौचालय का निर्माण नहीं करते हैं तो उनका वेतन काट लें और विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखें. उन पर तुरंत कार्रवाई होगी. मुख्य सचिव को बताया गया कि धनबाद प्रखंड एवं पूर्वी टुंडी 31 मार्च तक ओडीएफ हो जायेंगे. बताया गया कि बलियापुर प्रखंड में पेयजल एवं शौचालय निर्माण के लिए डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) की राशि खर्च होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement