आइआइटी गेट पर समारोह का आयोजन. दी गयी श्रद्धांजलि.
Advertisement
श्यामल चक्रवर्ती की उपेक्षा व्यवस्था की देन : आनंद महतो
आइआइटी गेट पर समारोह का आयोजन. दी गयी श्रद्धांजलि. धनबाद : शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोरचा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहीद श्यामल चक्रवर्ती का शहादत दिवस अातंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर आइआइटी (आइएसएम) के मुख्य द्वार के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]
धनबाद : शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोरचा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहीद श्यामल चक्रवर्ती का शहादत दिवस अातंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर आइआइटी (आइएसएम) के मुख्य द्वार के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आंनद महतो ने कहा कि श्यामल चक्रवर्ती की उपेक्षा व्यवस्था की देन है. आतंकवाद किसी भी व्यवस्था में अपनी जगह बना लेता है. बगैर जनभागीदारी के इसे समाप्त नहीं किया जा सकता है. श्यामल चक्रवर्ती को सरकार सम्मान दे या न दे,धनबाद की जनता ने उचित सम्मान दिया है.
पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि रणधीर वर्मा और श्यामल चक्रवर्ती दोनों को सम्मान मिलना चाहिए था. लेकिन व्यवस्था के कारण श्यामल उपेक्षा का शिकार हो गये. स्व रणधीर वर्मा ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया था. लेकिन आम आदमी की हैसियत से श्यमाल चक्रवर्ती की शहादत महान है. जब जनता का शासन आयेगा तो श्यामल चक्रवर्ती एवं अन्य शहीदों को सम्मान मिलेगा. पूर्व मंत्री ने कहा शहीदों के सम्मान एवं समाज के लिए लाल-हरा मैत्री के तहत आंदोलन किया जायेगा.
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कोई भी शहादत जनता एवं समाज के लिए होती है, जो हमें सुरक्षित रखती है. सरकार हमेशा पीछे रहती है और जनता हमेशा आगे रहती है. सरकार भले ही गलती करे, लेकिन जनता कभी गलती नहीं करती. मेयर ने अपने स्तर से हरसंभव सहयोग करने की घोषणा की.
बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा शहीद कभी सम्मान के भूखे नहीं होते. कार्यक्रम को मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो,जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू, विश्वनाथ बागी, सुभाष चटर्जी, निताई महतो, दिल मोहम्मद, शेख रहीम, बिंदा पासवान, गोपाल दास, राधे श्याम गोस्वामी, सम्राट चौधरी, सुभाष प्रसाद सिंह, बबलू महतो, राणा चट्टराज, भूषण महतो, डोरा मंडल, कल्याण घोषाल, सुमित दे, हिमांशु मंडल, हरेंद्र निषाद, शिवशंकर चौहान शीतल हेम्ब्रम, आदि ने संबोधित किया.
प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में रीता वर्मा,विजय कुमार झा, कंसारी मंडल भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement