गोविंदपुर. जीटी रोड ऊपर बाजार में अलसुबह वाहन ने मचाया कोहराम
Advertisement
अखबार विक्रेता व महिला की मौत
गोविंदपुर. जीटी रोड ऊपर बाजार में अलसुबह वाहन ने मचाया कोहराम अज्ञात वाहन ने जीटी रोड गोविंदपुर में सुबह-सुबह कोहराम मचा दिया. इससे एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गयी. धनबाद-गोविंदपुर : गोविंदपपुर थाना अंतर्गत ऊपर बाजार मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मंगलवार तड़के कोहराम मचा दिया. वाहन की चपेट में आने […]
अज्ञात वाहन ने जीटी रोड गोविंदपुर में सुबह-सुबह कोहराम मचा दिया. इससे एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गयी.
धनबाद-गोविंदपुर : गोविंदपपुर थाना अंतर्गत ऊपर बाजार मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मंगलवार तड़के कोहराम मचा दिया. वाहन की चपेट में आने से अखबार विक्रेता (हॉकर) सुबोध कुमार महतो (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं टुंडी के पटकोल, संग्रामडीह निवासी भगवान हांसदा की पत्नी सोहनी देवी (45) की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. सोहनी के साथ आयी पटकोल की ही दीपरमुनी का दाहिना पैर टूट गया. सुबोध गोविंदपुर के कंचनपुर निवासी गोपाल महतो का एकलौता पुत्र था. दीपरमुनी का इलाज पीएमसीएच के आॅर्थोपेडिक्स विभाग में चल रहा है.
कैसे घटी घटना : सुबह साढ़े पांच बजे गोविंदपुर बाजार स्थित अखबार के सेंटर से पेपर उठा कर सुबोध साइकिल से ऊपर बाजार की ओर अखबार बेचने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे भारी वाहन ने उसे कुचल दिया. बगल में पत्तल बेचने आयी सोहनी व दीपरमुनी को भी चपेट में ले लिया. एक घंटे तक घायल यहां तड़पते रहे. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. गोविंदपुर पुलिस ने सभी को सुबह 6.40 बजे पीएमसीएच भेजा. सुबोध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. सोहनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दीपरमुनी भरती है. सुबोध के निधन की सूचना पाकर धनबाद के विभिन्न अखबारों के पदाधिकारी, हॉकर, गणमान्य व पंचायत प्रतिनिधि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाया गया.
गांव में पसरा मातम : पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव को कंचनपुर लाया गया. पूरे गांव में मातम पसर गया. घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. लोग पिता गोपाल महतो को लोग ढांढ़स बंधा रहे थे. मां और बहनों रो-रो कर बुरा हाल था.
सोहनी का शव देख पति-बेटे बिलखे : पीएमसीएच में सोहनी के शव को देखकर पति भगवान हांसदा व दो बेटे रामजी हांसदा व निष्पति हांसदा बदहवास हो गये. भगवान की तबीयत बिगड़ गयी, उसे बेटों ने घर वापस भेज दिया. वहीं दोनों बेटों ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
मृत महिला की साथी बुरी तरह घायल
बुझ गया घर का चिराग
सुबोध अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पिता गोपाल महतो मजदूरी करते हैं. मां कौशल्या देवी गृहिणी है. दो बहनें बेबी कुमारी (18) एवं खुशबू कुमारी (16) हैं. मैट्रिक करने के बाद सुबोध ने केके आइटीआइ से 2015 में आइटीआइ पास किया. आर्थिक स्थिति दयनीय रहने के कारण सुबोध सुबह-सुबह अखबार बेचने निकलता था. उसके बाद वह आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. इस बीच समय निकाल कर कंपीटिशन की तैयारी भी करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement