Advertisement
नोटबंदी के बाद बैंकों से मांगा जा रहा है एकाउंट होल्डरों का ब्योरा
धनबाद: आयकर विभाग नोटबंदी के बाद बैंकों से जमा व निकासी का ब्योरा मांग रहा है. विशेष तौर पर वैसे एकाउंट का डाटा मांगा जा रहा है, जिसके पैन नंबर दो या तीन हैं. पिछले दिनों आयकर विभाग ने एसबीआइ से बरटांड़ के एक एकाउंट होल्डर का पूरा ब्योरा मांगा है. बरटांड़ के एकाउंट होल्डर […]
धनबाद: आयकर विभाग नोटबंदी के बाद बैंकों से जमा व निकासी का ब्योरा मांग रहा है. विशेष तौर पर वैसे एकाउंट का डाटा मांगा जा रहा है, जिसके पैन नंबर दो या तीन हैं. पिछले दिनों आयकर विभाग ने एसबीआइ से बरटांड़ के एक एकाउंट होल्डर का पूरा ब्योरा मांगा है. बरटांड़ के एकाउंट होल्डर के एसबीआइ में छह एकाउंट हैं. दो एकाउंट में अलग पैन नंबर है. आयकर विभाग ने बैंक से संबंधित खाताधारी का पूरा ब्योरा तलब किया है. बैंक सूत्रों के मुताबिक 30 दिसंबर के बाद आयकर विभाग सक्रिय हो गया है. आयकर विभाग हर दिन दर्जनों एकाउंट होल्डरों की सूची भेज कर एकाउंट में जमा व निकाले गये रकम का ब्योरा मांग रहा है.
…और एटीएम से लोग निकाल रहे 1900 : नोट बंदी के बाद ‘तू डाल डाल तो मैं पात-पात “ की कहावत चरितार्थ हो रही है. बैंक दो हजार व सौ का नोट डाल रहा है. दो हजार के खुदरा को लेकर परेशानी को देखते हुए लोग 1900 रुपया एटीएम से निकाल रहे हैं. बैंक सूत्रों के मुताबिक आरबीआइ से पांच सौ के नोट नहीं आ रहे हैं. लिहाजा एटीएम में दो हजार व एक सौ के नोट फीड किये जा रहे हैं. कुछ ऐसे भी लाभुक हैं जो 1900 रुपये निकालते हैं, जिसके कारण सौ का नोट जल्दी खत्म हो जा रहा है. इसलिए साढ़े चार हजार की जगह लोगों को चार हजार ही निकल रहे हैं.
छठी बार एटीएम से पैसा निकालने पर कटेगा 20 रुपया
30 दिसंबर के बाद फिर से पुराना निगम लागू हो गया है. बैंक सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद 30 दिसंबर तक किसी भी एटीएम से निकासी पर कोई चार्ज नहीं था. लेकिन 30 दिसंबर के बाद अब शुल्क कटेगा. अगर आपके पास एसबीआइ का एटीएम है तो आप एसबीआइ के एटीएम ने जितनी बार चाहें निकासी कर सकते हैं. अगर आप एसबीआइ को छोड़कर दूसरे एटीएम से निकासी करते हैं तो माह में पांच बार निकासी करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. लेकिन छठे बार प्रत्येक ट्रांजेक्शन बीस रुपया शुल्क कटेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement