Advertisement
कार्मेल में नामांकन फॉर्म को लगी कतार
धनबाद: कार्मेल स्कूल, धनबाद में केजी वन कक्षा में नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन फॉर्म बेचे गये. पहले दिन फॉर्म लेने के लिए अभिभावकों की कतार लगी रही. लगभग 250 फॉर्म स्कूल काउंटर से सुबह आठ से बारह बजे तक बेचे गये. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. आवेदन फॉर्म बुधवार तक लिया जा […]
धनबाद: कार्मेल स्कूल, धनबाद में केजी वन कक्षा में नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन फॉर्म बेचे गये. पहले दिन फॉर्म लेने के लिए अभिभावकों की कतार लगी रही. लगभग 250 फॉर्म स्कूल काउंटर से सुबह आठ से बारह बजे तक बेचे गये. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. आवेदन फॉर्म बुधवार तक लिया जा सकेगा. वहीं भरा हुआ फॉर्म 9-11 जनवरी तक सुबह 8-12 बजे तक स्कूल काउंटर पर जमा होगा. फॉर्म के साथ अभिभावक के साथ बच्ची की तसवीर एवं जन्म प्रमाणपत्र देना जरूरी है. पैरेंट्स व बच्ची के साथ इंट्रैक्टिव सेशन 19-20 जनवरी को होगा. फिर चयन सूची जारी होगी. इसके बाद उनके नाम की लॉटरी होगी. बच्ची की उम्र साढ़े तीन से चार वर्ष होनी चाहिए.
डी-नोबिली में 11 को चयन सूची : डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में एलकेजी में नामांकन को लेकर बच्चों के चयन के लिए 14 जनवरी को सुबह 10बजे लॉटरी होगी. इसके लिए संबंधित बच्चे के नाम का रजिस्ट्रेशन कार्ड ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. इससे पहले जेनरल केटेगरी के चिह्नित बच्चों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर 11 जनवरी को 12 बजे जारी होगी. लॉटरी के समय किसी एक अभिभावक को ही आना है. अंतिम रूप से बच्चों की चयन सूची 21 जनवरी हो जारी होगी. वहीं यूकेजी में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा सात जनवरी को सुबह नौ से 11 बजे तक होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 8:30 बजे है. इसमें अंगरेजी व गणित की लिखित परीक्षा ली जायेगी. नामांकन को लेकर चिह्नित बच्चों की सूची 23 जनवरी को जारी होगी. एलकेजी की कक्षा 16 मार्च व यूकेजी की कक्षाएं नौ मार्च से शुरू होगी.
डीपीएस में 20 तक आवेदन : दिल्ली पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नर्सरी कक्षा में नामांकन को लेकर 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वहीं 28 जनवरी तक लॉटरी के लिए ड्रॉप बॉक्स में एडमिट कार्ड डाला जा सकेगा. इसके बाद दस फरवरी को सुबह दस से 11 बजे तक स्कूल मैदान में लॉटरी होगा. 17 फरवरी को स्कूल की वेबसाइट पर अंतिम रूप से चिह्नित बच्चों की सूची जारी होगी. 22 फरवरी से नामांकन होंगे. पंजीयन शुल्क 1200 रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement