24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड जीवन का उपयोग समाज सेवा में करें : डीपी

धनबाद. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में आज रिटायर्ड हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. शनिवार को कोयला नगर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक (कार्मिक) वीके पांडा ने की. समारोह से पहले इसीएल की राजमहल खनन परियोजना में हुई घटना में शहीद हुए सभी श्रमिकों की […]

धनबाद. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में आज रिटायर्ड हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. शनिवार को कोयला नगर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक (कार्मिक) वीके पांडा ने की. समारोह से पहले इसीएल की राजमहल खनन परियोजना में हुई घटना में शहीद हुए सभी श्रमिकों की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. समारोह में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन एवं क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले 12 अधिकारियों एवं मुख्यालय के आठ कर्मचारियों को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में सम्मानित किया गया.

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में डाॅ आशीष कुमार विश्वास, एएन भट्टाचार्या, चन्द्र नाथ महतो, दीनानाथ सिंह, निशिकांत पाल, हनुक एक्का, डाॅ मिहिर कुमार साहा, डाॅ रमेश कुमार सिंह , नौरंगी मंडल, मुकुल कुमार रॉय, प्रेमांकुर घोष तथा मुख्यालय से कर्मचारियों में जावेद अंसारी, कैलाश राम, अनिल कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार गोप, सुबल चंद्र मंडल, सत्य प्रकाश यादव, हृदय नारायण लाल, सुरेंद्र सिंह को डीपी ने पीएफ, ग्रेच्युटी, अंगवस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे–ऑर्डर के साथ स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण–पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया.

उन्होंने रिटायर्ड हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने बचे हुए समय का सदुपयोग समाज सेवा में करने की अपील की. कंपनी के निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक (योजना एवं परियोजना) देवल गंगोापाध्याय, सीएमओएआइ के महासचिव भवानी बंदोपाध्याय ने भी रिटायर्ड हुए अधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें