निर्देश दिया है कि तीन से 20 जनवरी तक सभी स्कूलों की सभी कक्षाओं में यह कार्यक्रम चलाया जाये. कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए गहराई से अनुश्रवण भी किया जाये. कार्यक्रम में ‘प्रथम’ के अंतर्गत आने वाले 15 जिलों के नोडल पदाधिकारी एवं शेष नौ जिलों के एडीपीओ नोडल पदाधिकारी के रूप में रहेंगे.
नोडल पदाधिकारी हर दिन कम से कम पांच स्कूलों का गहन अनुश्रवण कर उसकी रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय को व्हाट्सएप्प एवं इ-मेल पर भेजेंगे.कार्यक्रम के बाद होगा यह : 20 जनवरी के बाद किसी एक तिथि को स्कूलों का मूल्यांकन बाहरी एजेंसी यथा स्वयंसेवी संस्था, मूल्यांकन दल आदि से कराया जायेगा. इसकी विस्तृत रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी 23 जनवरी तक आवश्यक रूप से उपलब्ध करायेंगे और सभी जिला अपना प्रस्तुतीकरण साझा करेंगे.