Advertisement
नववर्ष पर बहेगी भक्ति की बयार
धनबाद: गोल्फ मैदान में श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. रमेश भाई ओझा यहां एक से आठ जनवरी तक भागवत कथा सुनायेंगे.स्वामी अात्म प्रकाश कथा समिति इसका आयोजन कर रही है. समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित प्रेस वार्ता में ज्ञान यज्ञ के […]
धनबाद: गोल्फ मैदान में श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. रमेश भाई ओझा यहां एक से आठ जनवरी तक भागवत कथा सुनायेंगे.स्वामी अात्म प्रकाश कथा समिति इसका आयोजन कर रही है. समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित प्रेस वार्ता में ज्ञान यज्ञ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सचिव कृष्णा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, शैलेंद्र जी, संदीप कटेसरिया, मुख्य जजमान रमेश जी, विजय तुलस्यान, रितिश शर्मा, उपाध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल आदि थे.
यजमानों के साथ ऋषि कुमार करेंगे पूजन: समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे देश में पश्चिमी सभ्यता हावी होती जा रही है. न्यू इयर पर सभी लोग पार्टी, मांस, मदिरा का सेवन करते हैं और कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. लेकिन इस वर्ष 2017 के प्रारंभ में यहां भक्ति की बयार बहेगी. ज्ञान यज्ञ में झारखंड प्रांत के 108 यजमान और उनकी पत्नी, संदीपनी विद्यापीठ के ऋषिकुमार पूजन करायेंगे. पूजन प्रतिदिन सुबह आठ बजे से दिन के एक बजे तक होगा. जबकि रमेश भाई ओझा एक से सात जनवरी तक अपराह्न तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक कथा सुनायेंगे. आठ जनवरी को कथा पूर्वाह्न नौ बजे से दिन के एक बजे तक होगी. उसके बाद प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
देखने लायक होगी शोभा यात्रा : मटकुरिया भवान कारा गौशाला से एक जनवरी को 501 महिलाओं के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें 40 से ज्यादा सहयोगी संस्थाएं भी सहयोग करेंगी. शोभा यात्रा में दो हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. सभी महिलाएं एक वेश में रहेंगी. महिलाओं की साड़ी के लिए कई केंद्र बनाये गये हैं जहां से महिला साड़ी व कूपन प्राप्त कर पायेंगी. शोभा यात्रा में बंगाल की झांकी, पुरुलिया का छऊ नृत्य, स्थानीय बैंड के कलाकार, फूलों से सुशोभित रथ होंगे. रथ में भगवान बांके बिहारी रहेंगे. भजन मंडली के साथ 108 पंडित एक ही वेशभूषा में रहेंगे. यजमान हाथ में भागवत कथा की पुस्तक लेकर चलेंगे. भवान कारा से निकली शोभा यात्रा का बैंक मोड़ स्थित स्वामी नारायण मंदिर में स्वागत किया जायेगा. नया बाजार में मारवाड़ी युवा मंच, महिला शक्ति शाखा फूल की बरसात व कारपेट की व्यवस्था करेगी. रांगाटांड़ जिला चेंबर के सदस्य स्वागत करेंगे. उसके बाद गार्डेन सिटी परिवार व मारवाड़ी महिला समिति स्वागत करेगी. उसके बाद इस रास्ते होते हुए शोभा यात्रा गोल्फ ग्राउंड पहुंचेगी.
20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था : पंडाल पूरी तरह से हाइटेक होगा. पंडाल को बाधा रहित बनाया गया है. पंडाल 120 फुट चौड़ा व 250 फुट लंबा होगा, जिसमें 20 हजार से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे. प्रतिदिन कार्यक्रम के बाद समीक्षा की जायेगी. यदि किसी तरह की कमी रहेगी तो अगले दिन सुधारा जायेगा. सुरक्षा के लिए विशेष तौर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. एलइडी टीवी भी लगेंगे. पूरे पंडाल में वाई-फाई की सुविधा होगी. अग्निशामक यंत्र व सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. 20 शौचालय बनाये जा रहे हैं, 10 महिला व 10 पुरुष के लिए.
बैंकाक से आयेंगे कथा वाचक रमेश भाई ओझा
आयोजकों ने बताया कि रमेश भाई ओझा की भागवत कथा बुधवार से बैंकाक में शुरू हुई है. वहां से वह सीधे धनबाद आयेंगे. उनके साथ 100 से ज्यादा लोगों की टीम होगी. रमेश भाई ओझा एकांत में रहते हैं. इसलिए वह गोविंदपुर में नंदलाल अग्रवाल के घर में रहेंगे. अग्रवाल का पूरा परिवार दूसरे घर में शिफ्ट हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement