24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जल्द

धनबाद: बीसीसीएल सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने बुधवार को कोयला भवन सभागार में प्रेस वार्ता में कहा कि रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वर्ष 2017-18 में कागजी प्रक्रिया पूरी कर वर्ष 2018-19 में यूनिवर्सिटी शुरू की जायेगी. इसका प्रस्ताव कैबिनेट से पास कर जल्द ही […]

धनबाद: बीसीसीएल सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने बुधवार को कोयला भवन सभागार में प्रेस वार्ता में कहा कि रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वर्ष 2017-18 में कागजी प्रक्रिया पूरी कर वर्ष 2018-19 में यूनिवर्सिटी शुरू की जायेगी. इसका प्रस्ताव कैबिनेट से पास कर जल्द ही मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं. प्रेस वार्ता में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रो सहित बीसीसीएल व सीसीएल के अन्य अधिकारी थे.
खेल अकादमी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू : सीएमडी ने कहा कि खेल अकादमी में दूसरे बैच के लिए बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. यहां पहले बैच में 78 बच्चों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. सीएमडी ने कहा कि राज्य के 24 जिलों से 1200 बच्चों का चयन किया जायेगा. इनमें से अंतिम रूप से 100 बच्चे चुने जायेंगे. इसमें 70 लड़के व 30 लड़कियां होगी. साढ़े आठ से दस वर्ष तक के बच्चों का ही चयन किया जायेगा. उनके रहने, खाने व पढ़ने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी.
इन खेलों के लिए चयन
सेकेंड फेज में जिन खेलों के लिए बच्चों का चयन हो रहा है उनमें हॉकी, वालीबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, कुश्ती, तीरंदाजी, ताइक्वांडो व एथलेटिक्स शामिल हैं.
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा इस्तेमाल : खेल यूनिवर्सिटी के लिए होटवार स्थित मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स का इस्तेमाल किया जायेगा. 34वें नेशनल गेम्स को लेकर बनाये गये मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में नौ स्टेडियम हैं. इनमें व‌र्ल्ड क्लास फैसिलिटीज है.
खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं : खेल एकेडमी व यूनिवर्सिटी में सीसीएल और झारखंड खेल प्राधिकरण की 50-50 प्रतिशत की भागीदारी होगी. इसमें 15 खेल विधाओं की खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी और 1400 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. 700 प्रतियोगिता से आयेंगे शेष 700 में 350 राज्य सरकार और 350 सीसीएल से चयनित बच्चे होंगे. इनका खर्च राज्य सरकार व सीसीएल उठायेंगे. 50 प्रतिशत बच्चे राज्य के होंगे. उन्हें शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन पूरे देश से होगा. यहां नामांंकित बच्चों को प्लस टू तक की शिक्षा नि: शुल्क दी जायेगी. 500 प्रतिमाह छात्रवृति भी दी जायेगी.
धनबाद में चयन आठ से
दूसरे बैच के लिए धनबाद में आठ व नौ जनवरी को बच्चों का चयन किया जायेगा. पहले दिन आठ जनवरी को आइआइटी आइएसएम के लोअर ग्राउंड व नौ जनवरी को बीसीसीएल के जियलगोड़ा स्टेडियम में चयन किया जायेगा. पहले बैच में धनबाद से मात्र 306 बच्चों ने ही आवेदन किया था. इस बार इसे छह हजार तक करना है. जिले के बच्चों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए सीएमडी ने बीसीसीएल अनुदानित सभी स्कूलों को इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा. उन्होंने डीपी विनय कुमार पंडा को सभी स्कूलों के प्राचार्य को सूचित कर उन्हें फॉर्म बांटने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें