धनबाद: नया वित्तीय वर्ष 2014-15 रेल यात्रियों के लिए कई सौगात लेकर आयेगा. स्टेशन में प्रवेश करते ही फूड प्लाजा मिलेगा. अप्रैल तक इसे तैयार करना है. काम चालू है. डिलक्स टॉयलट के लिए जगह की तलाश की जा रही है.
दक्षिण छोर स्टेशन काम करने लगेगा. स्टेशन बन कर तैयार है. फिलहाल वहां पर टाइम टेबल चार्ट, पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं. लाइट लगा दी गयी है. दक्षिणी छोर स्टेशन परिसर में बड़ा सा वेटिंग रूम बनाया गया है. महिलाओं के लिए अलग वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी. स्टेशन के बगल में कार व बाइक पार्किग की भी व्यवस्था की जायेगी. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार का 23 फरवरी को धनबाद आने का कार्यक्रम है. वह दक्षिण छोर स्टेशन समेत नयी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
एस्केलेटर बन कर तैयार
प्लेटफॉर्म नंबर दो -तीन पर एस्केलेटर का भी काम लगभग पूरा हो चुका है. एक दो दिनों में उसे पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया जायेगा. 23 तारीख को जीएम इसका भी उद्घाटन करेंगे.
अप्रैल से शुरू होगी प्रीपेड टैक्सी सेवा
महानगरों की तरह यहां भी अप्रैल से प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू की जायेगी. कॉमर्शियल विभाग बहुत जल्द ही इसके लिए टेंडर निकालेगा. फिलहाल यात्री ट्रेन से उतर कर टैक्सी वालों के साथ मोल-मोलाई करते हैं. इसके बाद वह अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते है. रात में टैक्सी से सफर करने में डर बना रहता है. लेकिन प्रीपेड सेवा टेंशन मुक्त होगी. स्टेशन के बाहर रेलवे का प्रीपेड काउंटर रहेगा और रजिस्टर्ड टैक्सी ही चलेगी.