13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-पब्लिक संबंध मजबूत करें

अपील. पुलिस जनसहयोग समिति ने बांटे कंबल, बोले एसएसपी बिनोद बिहारी महतो स्मारक उच्च विद्यालय निचितपुर में आयोजन बरोरा : बिनोद बिहारी महतो स्मारक उच्च विद्यालय निचितपुर में शनिवार को बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति की ओर से आयोजित पुलिस पब्लिक मिलन समारोह में 750 कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों के बीच खिचड़ी […]

अपील. पुलिस जनसहयोग समिति ने बांटे कंबल, बोले एसएसपी

बिनोद बिहारी महतो स्मारक उच्च विद्यालय निचितपुर में आयोजन
बरोरा : बिनोद बिहारी महतो स्मारक उच्च विद्यालय निचितपुर में शनिवार को बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति की ओर से आयोजित पुलिस पब्लिक मिलन समारोह में 750 कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों के बीच खिचड़ी परोसी गयी. समारोह की शुरुआत बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व शहीद शशिकांत पांडेय की तसवीर पर माल्यार्णण कर की गयी. मुख्य अतिथि एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति का काम सराहनीय है.
उन्होंने पुलिस-पब्लिक संबंध और मजबूत कर इसे आगे बढ़ाने को कहा. श्री चोथे ने समिति द्वारा मार्च-अप्रैल में पांच गरीब कन्या के विवाह कराने की घोषणा पर जिला प्रशासन से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने स्वच्छता और शौचालय पर जोर देते हुए खुले में शौच नहीं जाने की अपील की.
खुले में शौच नहीं जाने की अपील
बरोरा पुजसस जिला में अव्वल : जनार्दनन
ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति जिले में अव्वल है. बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस-पब्लिक सबंध को मजबूत कर समाज को लाभ पहुंचाने पर बल दिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार व विद्यालय के बच्चों ने झूमर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया. अध्यक्षता बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार, स्वागत भाषण सचिव मिथिलेश कुमार व संचालन राजेश कुमार ने किया.
मौके पर जेके झा, मुखिया ललिता देवी, नम्रता सिंह, पार्वती देवी, सरोज देवी, अनिता देवी, तेजू महतो, पंसस शहीदा खातून, जगरनाथ राय, मुकेश कुमार राय, रीता राउत, नागेश्वर सिंह, कुमार अनिरुद्ध, विनय पांडेय, नवीन सिंह, गौतम मंडल, बासुदेव महतो, शशिकांत शरण, डॉ कुमार सौरभ, सुभाष यादव, छोटन अंसारी, दारा अंसारी, डॉ अंबिका सिंह, शैलेंद्र सिंह, महेंद्र चौहान, महादेव महतो, मुन्ना अंसारी, संजय कुमार, मोहन महतो, शशि यादव, गोकुल रवानी, संतोष, राहुल महतो, गंगाधर महतो, राजेश राम, निर्दोष कुमार, शिवजी सिंह, बिट्ठल सिंह, संतोष चौहान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें