28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से अटलजी का था गहरा नाता

धनबाद : सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने धनबाद में एक आमसभा के दौरान अपने भाषण में उक्त बातें कहीं थी. यह भाषण खूब चर्चे में रहा था. उस समय धनबाद अविभाजित बिहार का हिस्सा था तथा यहां की सड़कें काफी बदहाल थी. अटल बिहारी वाजपेयी का […]

धनबाद : सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने धनबाद में एक आमसभा के दौरान अपने भाषण में उक्त बातें कहीं थी. यह भाषण खूब चर्चे में रहा था. उस समय धनबाद अविभाजित बिहार का हिस्सा था तथा यहां की सड़कें काफी बदहाल थी. अटल बिहारी वाजपेयी का धनबाद से गहरा लगाव था. वे अक्सर धनबाद आते थे. धनबाद जिले में उनकी अंतिम सभा वर्ष 2004 में बतौर प्रधानमंत्री हुई थी.

लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की थी. उनका भाषण सुनने विरोधी दलों के लोग भी जाते थे. यहां के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं को नाम से जानते व पुकारते थे. धनबाद विधायक राज सिन्हा कहते हैं कि श्री वाजपेयी छोटे कार्यकर्ताओं का भी दिल जीत लेते थे. ऐसे नेता बिरले ही पैदा होते हैं.
वर्ष 2004 लोकसभा चुनाव के दौरान धनबाद गोल्फ ग्राउंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी. साथ में हैं पूर्व सांसद प्रो. रीता वर्मा, सांसद रवींद्र पांडेय एवं भाजपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष संप्रति धनबाद के विधायक राज सिन्हा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें