गैंगस्टर फहीम का भांजा है गॉडवीन
Advertisement
गॉडवीन के खिलाफ सीसीए की अनुशंसा
गैंगस्टर फहीम का भांजा है गॉडवीन दर्ज हैं कई आपराधिक मामले धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गॉडवीन खान (वासेपुर) के खिलाफ सीसीए लगेगा. बैंक मोड़ थानेदार के प्रस्ताव पर एसएसपी मनोज रतन चोथे ने डीसी ए दोड्डे को अनुशंसा भेजी है. प्रस्ताव में कहा गया है कि गॉडवीन से लोक शांति भंग होने […]
दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गॉडवीन खान (वासेपुर) के खिलाफ सीसीए लगेगा. बैंक मोड़ थानेदार के प्रस्ताव पर एसएसपी मनोज रतन चोथे ने डीसी ए दोड्डे को अनुशंसा भेजी है. प्रस्ताव में कहा गया है कि गॉडवीन से लोक शांति भंग होने का खतरा है. गॉडवीन के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रस्ताव में गॉडवीन के खिलाफ दर्ज मामले की सूची भी भेजी गयी है. आरोप है कि मारपीट व रंगदारी जैसे अपराध को अंजाम देकर दहशत फैलाता है.
डर से पीड़ित सुलह कर लेता है. पुलिस की ओर से डीसी को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि गॉडवीन ने अपने भाइयों के साथ मिलकर वासेपुर व आसपास के क्षेत्रों में दहशत बना रखा है. गॉडवीन के बड़े भाई गोपी खान व प्रिंस खान के खिलाफ पहले से ही हत्या, रंगदारी व हत्या के प्रयास समेत अन्य मामले दर्ज है. गोपी व प्रिंस अभी सीसीए के तहत जेल में बंद है. फहीम के भांजे अभी फहीम के विरोध में खड़े हैं. इससे वासेपुर क्षेत्र में दोनों गुट में तनाव है. फहीम घाघीडीह जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement