17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को करें पुख्ता इंतजाम

धनबाद. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने थानेदारों को बैंकों, एटीएम व वित्तीय लेन-देन वाली निजी व सरकारी सस्थानों के सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया है. डीआरडीए सभागार में गुरुवार की बैठक में बैंक व एटीएम की सीसीटीवी जांच का निर्देश थानेदारों को दिया. थानेदारों से कहा कि वह बैंक व एटीएम […]

धनबाद. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने थानेदारों को बैंकों, एटीएम व वित्तीय लेन-देन वाली निजी व सरकारी सस्थानों के सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया है. डीआरडीए सभागार में गुरुवार की बैठक में बैंक व एटीएम की सीसीटीवी जांच का निर्देश थानेदारों को दिया. थानेदारों से कहा कि वह बैंक व एटीएम में जाकर देखें कि सीसीटीवी काम कर रहा है या नहीं. अगर कहीं सीसीटीवी खराब है तो उसे संबंधित एजेंसी को ठीक कराने के लिए व प्रबंधकों से बैंक में सायरन व सीसीटीवी सुदृढ़ रखने को कहे.

बैंकों के बाहरी हिस्से में भी सीसीटीवी लगवाने के लिए प्रबंधक व एजेंसियों को कहा जायेगा. वित्तीय संस्थानों व दुकानों के बाहर व भीतरी हिस्से में संचालकों से पुलिस सीसीटीवी लगवायेगी. बैंक व वित्तीय संस्थानों में कैश लाने व ले जाने के लिए थाना से पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा.

पिकनिक स्पॉटों पर बलों की प्रतिनियुक्ति : एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि नये वर्ष के मद्दनेजर पिकनिक स्पॉटों व पर्यटक स्थलों पर विशेष निगरानी रखें. इन स्थलों पर 25 दिसंबर से 14 जनवरी तक बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मैथन, पंचेत, तोपचांची डैम, भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क में 21 दिनों तक सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें