आज झारखंड में धनबाद पांचवे नंबर पर है. धनबाद की अच्छी रैकिंग को देखते हुए झारखंड सरकार ने उपायुक्त धनबाद को स्वच्छता सम्मेलन में भाग लेने के लिए मथुरा भेजा है. धनबाद के अलावा हजारीबाग और जमशेदपुर के उपायुक्त भी स्वच्छता सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. दूरभाष पर उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि अभिनेता अक्षय कुमार को धनबाद में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी दी, वह काफी प्रभावित हुए. उन्होंने आश्वासन दिया कि फिल्म ‘टॉयलट-एक प्रेम कथा’ का प्रमोशन करने धनबाद आयेंगे.
Advertisement
‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन को धनबाद आयेंगे अक्षय कुमार
धनबाद: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का दो दिवसीय स्वच्छता सम्मेलन बुधवार को मथुरा में शुरू हुआ. सम्मेलन के पहले दिन अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए. उपायुक्त ए दोड्डे के आग्रह पर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा का प्रमोशन करने धनबाद आयेंगे. हालांकि अभी तिथि व समय निर्धारित नहीं है. यह […]
धनबाद: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का दो दिवसीय स्वच्छता सम्मेलन बुधवार को मथुरा में शुरू हुआ. सम्मेलन के पहले दिन अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए. उपायुक्त ए दोड्डे के आग्रह पर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा का प्रमोशन करने धनबाद आयेंगे. हालांकि अभी तिथि व समय निर्धारित नहीं है. यह फिल्म प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित है.
23 से पांचवें स्थान पर पहुंचा धनबाद : स्वच्छता अभियान में लंबी छलांग लगाकर झारखंड में धनबाद पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. छह महीने पहले तक शौचालय निर्माण में धनबाद का झारखंड में 23 वां स्थान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement