न्यू इश्यू डाक टिकट अब सीधे धनबाद से ही मिलेंगे. धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, दुमका के ग्राहकों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण ब्रांच है. इस मौके पर मुख्य अतिथि एलएम पांडेय, विशिष्ट अतिथि सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह, सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार, बीसीसीएल के महाप्रबंधक (वेलफेयर) सोलोमन कुदादा व आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह आदि उपस्थित थे.
Advertisement
प्रधान डाकघर में खुला झारखंड का तीसरा फिलाटेलिक ब्यूरो
धनबाद: प्रधान डाकघर में बुधवार को झारखंड का तीसरा फिलाटेलिक ब्यूरो खोला गया. उद्घाटन रांची सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने किया. श्री कुमार ने बताया कि धनबाद में फिलाटेलिक ब्यूरो खुलने से डाक टिकट संग्रह करने वाले फिलाटेलिक प्रेमियों को काफी सुविधा मिलेगी. न्यू इश्यू डाक टिकट अब सीधे धनबाद से ही […]
धनबाद: प्रधान डाकघर में बुधवार को झारखंड का तीसरा फिलाटेलिक ब्यूरो खोला गया. उद्घाटन रांची सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने किया. श्री कुमार ने बताया कि धनबाद में फिलाटेलिक ब्यूरो खुलने से डाक टिकट संग्रह करने वाले फिलाटेलिक प्रेमियों को काफी सुविधा मिलेगी.
लिलौरी मां पर स्पेशल इनवेलप का विमोचन : मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से कोयलांचल की प्रसिद्ध शक्तिपीठ लिलौरी मां पर स्पेशल कवर इनवेलप का विमोचन किया. मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक यूके सरकार, पुरंजय कुमार, प्रभात रंजन सहित बड़ी संख्या में डाक घर के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावे डाक फ्रेंचाइजी के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement