यह जानकारी देते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि 22 दिसंबर को सिंदरी और बाघमारा विधान सभा में स्थानीय विधायक विकास पर्व में शिरकत करेंगे. जबकि 23 दिसंबर को निरसा, टुंडी, झरिया एवं धनबाद विधान सभा क्षेत्र में विकास पर्व का अायोजन किया जायेगा. निरसा में भाजपा के विधायक नहीं हैं तो वहां राज्य के मंत्री अमर बाउरी एवं टुंडी में गांडेय के विधायक जय प्रकाश वर्मा भाग लेंगे. धनबाद, झरिया में स्थानीय विधायक रहेंगे.
25 दिसंबर को जिला स्तरीय विकास पर्व में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह एवं चतरा के सांसद सुनील सिंह भाग लेंगे. दोनों हेलीकॉप्टर से यहां आयेंगे. विकास पर्व में सरकार के दो साल की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया जायेगा. जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने बताया कि जिला स्तरीय विकास पर्व का आयोजन जगजीवन नगर पार्क में होगा.