धनबाद: रामधीर सिंह धनबाद संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार होंगे. मंगलवार को यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के प्रदेश प्रभारी त्रिभुवन दत्त ने यह घोषणा की. कोलफील्ड में जनता मजदूर संघ और यूपी में बलिया जिला परिषद् के अध्यक्ष रामधीर सिंह यहां पहली बार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे. इसके पहले उनके अग्रज स्व. सूरज देव सिंह धनबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके.
बोले रामधीर-मुकाबले में कोई नहीं है : बसपा उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद रामधीर ने पत्रकारों से कहा : चार विधान सभा क्षेत्र धनबाद, झरिया, सिंदरी और बोकारो में मेरे मुकाबले कोई नहीं है. निरसा और चंदन कियारी में थोड़ी मेहनत करनी होगी. पार्टी हाइकमान ने मुङो जो दायित्व सौंपा है, उसमें खरा उतरूंगा और धनबाद लोक सभा सीट जीतकर बहनजी की झोली में डालूंगा.
हमरा कौनो दिक्कत नइखे : कुंती देवी
रामधीर सिंह की भाभी झरिया की विधायक कुंती देवी ने कहा ‘उनका चुनाव लड़े से हमनी के कौनो दिक्कत नइखे.’ हमारे घर में कई लोग हैं और वे अलग-अलग पार्टियों में हैं. लेकिन इससे हम लोगों के घर पर कोई असर नहीं पड़ता है. उन्हें (रामधीर को) पार्टी लड़ा रही है, यह अच्छी बात है. जब उनसे पूछा गया कि वे भाजपा में और देवर बसपा में. ऐसे में चुनाव में वह किसकी मदद करेंगे? उनका जवाब था ‘समय आवे पर सब पता चल जाइ. हमर त माने के बा समय आवे पर सब ठीक हो जाला. वो समय सोचल जाई कि केकरा मदद करेके बा.’