Advertisement
गोल्फ ग्राउंड: भागवत कथा के लिए भूमि-पूजन
धनबाद: एक से आठ जनवरी तक गोल्फ ग्राउंड में भक्ति की बयार बहेगी. स्वामी आत्म प्रकाश कथा समिति धनबाद की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में कथा के लिए भूमि पूजन हुआ. कथा के मुख्य यजमान शंभुनाथ अग्रवाल और मदनलाल गोयल ने संयुक्त रूप […]
धनबाद: एक से आठ जनवरी तक गोल्फ ग्राउंड में भक्ति की बयार बहेगी. स्वामी आत्म प्रकाश कथा समिति धनबाद की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में कथा के लिए भूमि पूजन हुआ. कथा के मुख्य यजमान शंभुनाथ अग्रवाल और मदनलाल गोयल ने संयुक्त रूप से पूजन किया. आचार्य ज्योति नारायण झा एवं रवींद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया गया. भूमि पूजन के बाद कथा के लिए पंडाल बनना प्रारंभ हो गया है. लगभग 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था इस पंडाल में होगी.
रमेश भाईजी ओझा देंगे प्रवचन : प्रसिद्ध कथा वाचक रमेश भाई जी ओझा भागवत कथा सुनायेंगे. नये साल की शुरुआत धनबाद के लोग धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन करेंगे. एक से आठ जनवरी तक 108 जोड़े भागवत कथा में शामिल होंगे. उनके लिए 108 वेदी बनायी जायेगी, 108 पंडित पूजा करायेंगे. प्रतिदिन पूर्वाह्न दस से अपराह्न एक बजे पूजन होगा. भागवत कथा अपराह्न तीन से संध्या साढ़े छह बजे तक होगी.
एक जनवरी को निकलेगी शोभा यात्रा : एक जनवरी को भवानकारा गौशाला से पूर्वाह्न 10 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं पीली और गुलाबी साड़ी में और पुरुष पीला-कुरता पायजामा पहनेंगे. मोहक झांकी होगी. यात्रा में शामिल भक्तों का बैंक मोड़, रांगाटांड़, रणधीर वर्मा चौक पर स्वागत किया जायेगा. अपराह्न दो बजे कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचेगी.
दो सौ स्वयंसेवक देंगे सेवा : कथा श्रवण करने आनेवाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए समिति दो सौ स्वयं सेवकों की सेवा ले रही है. बुजुर्गों एवं दिव्यांय लोगों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. पंडाल में पच्चीस हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement