17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद का शव रांची पहुंचा, आज आयेगा धनबाद

रांची/धनबाद. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला के पंपोर में आंतकी हमले में शहीद हुए जवान शशिकांत पांडेय (21 वर्ष) का पार्थिव शरीर रविवार को गो एयरवेज के विमान से रांची लाया गया. एयरपोर्ट पर शहीद के सम्मान में राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन द्वारा जयकारा लगाया गया व दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. पार्थिव शरीर लेने […]

रांची/धनबाद. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला के पंपोर में आंतकी हमले में शहीद हुए जवान शशिकांत पांडेय (21 वर्ष) का पार्थिव शरीर रविवार को गो एयरवेज के विमान से रांची लाया गया. एयरपोर्ट पर शहीद के सम्मान में राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन द्वारा जयकारा लगाया गया व दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. पार्थिव शरीर लेने के लिए शहीद के बड़े भाई श्रीकांत पांडेय के दोस्त मनीष कुमार तिवारी व फिरोज अंसारी आये थे. जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से बाहर निकला, माहौल गमगीन हो गया. उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, शशिकांत पांडेय अमर रहे का नारा लगाया.

शहीद का शव रांची
एयरपोर्ट पर झरिया के सीओ केदारनाथ सिंह, रांची जिला प्रशासन की ओर से तपन चक्रवर्ती, सेना के अधिकारी व राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, राजेश करण, माेनू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
नामकुम केंट में सुबह दी जायेगी श्रद्धांजलि : शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना के सुसज्जित ट्रक में नामकुम कैंट ले जाया गया. सोमवार की सुबह श्रद्धांजलि के बाद शव धनबाद ले जाया जायेगा. शहीद शशिकांत पांडेय तीन दिसंबर को धनबाद आये थे. जीजा के छोटे भाई की शादी में शामिल हुए थे. शहीद के पिता का नाम राजेश्वर पांडेय व मां का नाम ललिता देवी है. बड़ी बहन का नाम रिंकु, छोटी बहन सिंधु है. बड़े भाई श्रीकांत पांडेय सीआरपीएफ में कार्यरत है.
आज मोहलबनी घाट में अंत्येष्टि : शहीद शशिकांत पांडेयका शव सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक धनबाद पहुंच सकता है. डीसी ए दोड्डे ने बताया कि शहीद का शव हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेगा. हवाई अड्डा से सरकारी वाहन से शव को शहीद के जियलगोरा स्थित घर ले जाया जायेगा. वहां से शहीद की अंतिम यात्रा शुरू होगी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ मोहलबनी घाट पर अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी शामिल होंगे.
गम और गुस्से में कोयलांचल
शशिकांत पांडेय के शहीद होने पर लोग गम व गुस्से में हैं
आक्रोशित लोगों ने जियलगोरा सात नंबर में रविवार की सुबह एक घंटे के लिए सड़क जाम कर दी
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये
लोग तिरंगा व शहीद का पोस्टर लेकर क्षेत्र का भ्रमण किये
बरारी मोड़ पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया
‘शहीद शशिकांत पांडेय अमर रहे’ के लगते रहे नारे
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद पीएन सिंह, विधायक ढुलू महतो, डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, एसडीएम महेश संथालिया, पूर्व विधायक कुंती देवी, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, पूर्व मंत्री आबो देवी जियलगोरा में शहीद के पिता राजेश्वर पांडेय से मिले. लोग रह-रह कर ‘शशिकांत पांडेय अमर रहे’ के नारे लगाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें