बलियापुर. बिनोद जन पंचायत में बोले आजसू प्रमुख सुदेश महतो
Advertisement
जमीन का फैसला जमींदार करेगा, ठेकेदार नहीं
बलियापुर. बिनोद जन पंचायत में बोले आजसू प्रमुख सुदेश महतो हम गुजराती नहीं कि व्यवसाय करेंगे शोषण मुक्त झारखंड की लड़ाई अभी अधूरी बिनोद विचारधारा से ही खुशहाल होगा राज्य धनबाद : आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झारखंड में जमीन का फैसला जमींदार (जमीन मालिक) करेंगे न कि ठेकेदार या नेता. […]
हम गुजराती नहीं कि व्यवसाय करेंगे
शोषण मुक्त झारखंड की लड़ाई अभी अधूरी
बिनोद विचारधारा से ही खुशहाल होगा राज्य
धनबाद : आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झारखंड में जमीन का फैसला जमींदार (जमीन मालिक) करेंगे न कि ठेकेदार या नेता. आज भी शोषण मुक्त झारखंड की लड़ाई अधूरी है. बिनोद विचारधारा के जरिये ही खुशहाल झारखंड का निर्माण हो सकता है. रविवार को झारखंड आंदोलन के जनक बिनोद बिहारी महतो की 25 वीं पुण्यतिथि पर बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित बिनोद जन पंचायत में आजसू प्रमुख ने इशारों ही इशारों में केंद्र व राज्य सरकार पर वार किया. कहा कि झारखंड के कुछ नेता जमीन की दलाली कर रहे हैं. कहते हैं कि उद्योग लगेगा तो रोजगार मिलेगा. ऐसा कहने वाले नेता पहले यह बतायें कि कोल इंडिया, बोकारो स्टील, डीवीसी के लिए जमीन देने वाले झारखंडियों को क्या मिला. न नौकरी मिली न क्वार्टर मिला. आज भी इन कंपनियों को जमीन देने वालों की तीसरी पीढ़ी हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही है.
जमीन का फैसला
एक बार फिर जमीन छीनने का प्रयास हो रहा है. कुछ नेता कहते हैं कि खेती छोड़ो, व्यापारी बन जाओ. ऐसे नेताओं को मालूम होना चाहिए कि झारखंड के लोग गुजराती नहीं कि व्यापार करेंगे. हमारे खून में व्यापार नहीं है. जैसे गुजरात के लोग सरहद पर जा कर शहीद नहीं हो सकते.
झारखंडियों की हमेशा उपेक्षा हुई : आजसू प्रमुख ने कहा कि समर शेष है. शोषण मुक्त झारखंड के निर्माण के लिए यहां के युवाओं को जागना होगा. बिनोद बाबू के बताये मार्ग पर चल कर लड़ना होगा. सामाजिक आंदोलन की जरूरत है. झारखंडियों के योगदान की हमेशा उपेक्षा हुई. बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हो, बिनोद बिहारी महतो अगर महाराष्ट्र में पैदा होते, तो पूरे देश के लोग इतिहास में पढ़ते. लेकिन झारखंड के होने के कारण इन लोगों को इतिहास में नहीं शामिल किया गया. बिनोद बिहारी महतो के निधन के बाद उनकी विचारधारा कमजोर पड़ी.
बिनोद जन पंचायत को संबोिधत करते सुदेश कुमार महतो.
क्रांति का प्रतीक बनेगी बिनोद बाबू की प्रतिमा
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने इस दौरान बिनोदधाम में स्टेट्यू ऑफ रिवोल्यूशन (क्रांति का प्रतीक) बनाने की घोषणा की. कहा कि वर्ष 2018 में 150 फीट ऊंची बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा लगेगी. इसके लिए झारखंड के घर-घर जा कर लोगों से सहयोग लेंगे. झारखंड ही नहीं, पूरे देश में इससे नया संदेश जायेगा. देखें पेज पांच भी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement