हाल पीएमसीएच का. दो माह से परेशान हैं मरीज, बाहर जाने पर मजबूर
Advertisement
इसीजी में पेपर नहीं, एक्स रे में फिल्म नहीं और पैथोलॉजी में केमिकल नहीं
हाल पीएमसीएच का. दो माह से परेशान हैं मरीज, बाहर जाने पर मजबूर धनबाद : पीएमसीएच में इलाज कराने दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों को ओपीडी में न इसीजी हो रही है और न ही रेडियोलॉजी में एक्स रे हो रहा है. मजबूरन मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है. रविवार को […]
धनबाद : पीएमसीएच में इलाज कराने दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों को ओपीडी में न इसीजी हो रही है और न ही रेडियोलॉजी में एक्स रे हो रहा है. मजबूरन मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है. रविवार को भी कई मरीज लौट गये. पीएमसीएच प्रबंधन मामले पर उदासीन बना हुआ है.
रेडियोलॉजी : पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में एक माह से फिल्म नहीं है. इस कारण यहां एक्स रे टेस्ट पीवी छोड़कर कोई और जांच नहीं हो पा रही है. हाल ही में यहां पांच लाख की एक नयी मशीन स्टॅाल की गयी है. फिल्म नहीं होने के कारण लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है या बगल के पीपीपी मोड पर बने जांच घर में जाना पड़ रहा है. यहां रेट ज्यादा है. पिछले दिनों पीएमसीएच प्रबंधन ने बैठक कर एक्स रे 50 व अल्ट्रासाउंड सौ रुपये में करने की बात कही थी, यह भी नहीं हो सका.
ओपीडी : पीएमसीएच के मेडिसिन ओपीडी में तीन माह से इसीजी पेपर नहीं है, इस कारण इसीजी टेक्निशियन होने के बावजूद जांच नहीं हो पा रही है. कर्मियों का कहना है कि यहां तीन माह से पेपर नहीं है. इससे ओपीडी में आने वाले मरीज लौट रहे हैं.
पैथोलॉजी : पीएमसीएच के पैथोलॉजी में काफी कम दर पर मरीजों की जांच की जाती है, लेकिन यहां भी अक्सर केमिकल की कमी से जांच प्रभावित रहती है. इस कारण मरीजों को पीपीपी मोड पर बने एसआरएल जांच घर में जाना पड़ता है.
एक्स रे मशीन है, कर्मी हैं, लेकिन फिल्म नहीं.
पीपीपी मोड पर रेडियोलॉजी से भी परेशानी
पीएमसीएच में पीपीपी मोड पर नये रेडियोलॉजी का उद्घाटन किया गया है. लेकिन शाम पांच बजे के बाद विभाग बंद हो जाता है. फोन पर केवल सीटी स्कैन के लिए तकनीशियन आते हैं. जबकि एक्स रे, अल्ट्रासाउंड अादि रविवार को नहीं हो पाते हैं. लिहाजा इसका भी समूचित लाभ नहीं मिल पाता है.
समस्याओं का निराकरण जल्द कर लिया जायेगा. सामानों की सप्लाइ करने वाली कंपनी को निर्देश दिये गये हैं.
डाॅ आरके पांडेय, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement