28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल व भगवा झंडा के लिए हो सकता है सिरदर्द

धनबाद : झारखंड आंदोलन के जनक बिनोद बिहारी महतो की 25वीं पुण्यतिथि पर बलियापुर में जन पंचायत लगा कर आजसू पार्टी ने यहां शक्ति प्रदर्शन किया. आजसू की सभा में उमड़ी भीड़ सिंदरी विधान सभा क्षेत्र में लाल झंडा एवं भगवा पार्टी के लिए आने वाले दिन में सिरदर्द बन सकता है. बलियापुर हवाई अड्डा […]

धनबाद : झारखंड आंदोलन के जनक बिनोद बिहारी महतो की 25वीं पुण्यतिथि पर बलियापुर में जन पंचायत लगा कर आजसू पार्टी ने यहां शक्ति प्रदर्शन किया. आजसू की सभा में उमड़ी भीड़ सिंदरी विधान सभा क्षेत्र में लाल झंडा एवं भगवा पार्टी के लिए आने वाले दिन में सिरदर्द बन सकता है. बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित बिनोद जन पंचायत को गैर राजनीतिक कार्यक्रम बताया गया था. लेकिन पूरे कार्यक्रम के आयोजन में आजसू के नेता ही लगे हुए थे.

आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो को ही तैयारी का पूरा जिम्मा दिया गया था. विधायक राज किशोर महतो भी लगातार कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहे. खुद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो रांची से कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर भी आजसू के सभी विधायकों के अलावा बड़े नेता मौजूद थे. दूसरे दलों के नेताओं ने मंच साझा करने से परहेज किया. पूरा कार्यक्रम ही आजसू का शो बन गया. जन पंचायत में धनबाद के अलावा राज्य के दूसरे जिलों से भी लोग पहुंचे थे.

बदल सकता है सिंदरी का समीकरण : सिंदरी विधानसभा सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है. आजसू पार्टी इस सीट पर पूरा फोकस किये हुए है. पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. आज के कार्यक्रम से भाजपा एवं मासस दोनों दलों के नेता सकते में हैं. अभी इस क्षेत्र में भाजपा एवं मासस का ही दबदबा है.
राजनीतिक दलों की थी नजर : बिनोद जन पंचायत पर आज सभी प्रमुख दलों की नजरें लगी थी. सभी दलों के लोग कार्यक्रम स्थल से अपनी-अपनी पार्टी को लगातार फीड बैक देते नजर आये. मसलन कौन-कौन दल के नेता आये. आजसू प्रमुख ने क्या-क्या कहा. राजनीतिक दलों के लोग यहां आजसू प्रमुख की ओर से किसी बड़ी घोषणा की आस लगाये बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें