धनबाद: बरवाअड्डा-बराकर सिक्स लेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होगी. इस सड़क का निर्माण अक्तूबर-नवंबर तक शुरू होने की संभावना है. गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गोविंदपुर-साहेबगंज, बरवाअड्डा-बराकर सिक्स लेन सड़क के लिए भू-अजर्न में आड़े आ रही समस्या को दूर करने का आदेश दिया.
गोविंदपुर-साहेबगंज रोड के लिए भू-अजर्न की समस्या लगभग दूर हो चुकी है. एक-दो मौजा में मुआवजा का जो मामला लंबित रह गया है, उसे दूर करने के लिए कहा गया. बरवाअड्डा-बराकर सिक्स लेन सड़क का टेंडर हो चुका है. एनएचएआइ के प्रतिनिधियों को बताया गया कि जमीन अधिग्रहण का पहला चरण पूर्ण हो चुका है.
नीलाम पत्रवाद से 11 लाख की वसूली
धनबाद त्न चालू वित्तीय वर्ष में नीलामपत्र वाद के निष्पादन से 11 लाख 93 हजार रुपये की वसूली हुई है. गुरुवार को उपायुक्त की समीक्षा बैठक में नीलामपत्र वाद निष्पादन के लिए नियमित रूप से कैंप कोर्ट लगाने को कहा गया. अगला कैंप कोर्ट 18 जून को समाहरणालय में लगेगा.