उन्होंने कहा कि एरिया प्रबंधन लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन नहीं कर रहे हैं. इससे कंपनी की आर्थिक स्थिति नहीं सुधर रही है. उन्होंने एरिया महाप्रबंधकों को चेतावनी देते हुए परफॉरमेंस सुधारने को कहा. इस दौरान उन्होंने सभी एरिया के उत्पादन व उत्पादकता की जानकारी ली. बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (समन्वय) आरएन प्रसाद के अलावा सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
Advertisement
बीसीसीएल: बेहतर परफॉरमेंस नहीं दे सकते तो छोड़ दें पद
धनबाद : परफॉरमेंस नहीं दे सकते तो एरिया महाप्रबंधक की कुरसी छोड़ दें, कंपनी में काबिल अफसरों की कमी नहीं है. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कही. वह गुरुवार की रात कोयला नगर स्थिति बीसीसीएल गेस्ट हाउस में कंपनी के सभी एरिया के महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने […]
धनबाद : परफॉरमेंस नहीं दे सकते तो एरिया महाप्रबंधक की कुरसी छोड़ दें, कंपनी में काबिल अफसरों की कमी नहीं है. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कही. वह गुरुवार की रात कोयला नगर स्थिति बीसीसीएल गेस्ट हाउस में कंपनी के सभी एरिया के महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे.
शून्य करें कोयले का स्टॉक : सीएमडी ने कहा कि कंपनी के पास वर्तमान में करीब 4.4 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है, बावजूद डिस्पैच कम होना चिंता का विषय है. उन्होंने एरिया प्रबंधकों को डिस्पैच तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि माह के अंत तक सभी एरिया प्रबंधन स्टॉक को शून्य करें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहे.
क्वालिटी पर दें विशेष ध्यान : सीएमडी ने कहा कि एरिया प्रबंधन कोयले की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं होगी. उन्होंने सीएचपी (कोल री-हेंडलिंग प्लांट) से क्रश कोयला ही डिस्पैच करने की बात कही है.
रात दो बजे तक चली बैठक : बीसीसीएल के इतिहास में पहली बार रात के दो बजे तक रिव्यू मीटिंग चली. बताते हैं कि सीएमडी गुरुवार की शाम करीब आठ बजे बीसीसीएल गेस्ट हाउस पहुंचे. जिसके बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग शुरू की, जो रात करीब दो बजे तक चली.
…तो दूसरे एरिया में मर्ज कर देंगे पीबी एरिया : सीएमडी
मीटिंग के दौरान सीएमडी ने बेहतर परफॉरमेंस करने वाले एरिया महाप्रबंधकों की सराहना की. वहीं लगातार खराब परफॉरमेंस देने वाले सीवी, पीबी, कतरास, बरोरा, लोदना एरिया के महाप्रबंधकों की क्लास ली. पीबी एरिया के जीएम अशोक राव को तो यहां तक कह दिया की परफॉरमेंस में सुधार नहीं किया तो डब्ल्यूजे व बस्ताकोला में एरिया का विलय कर देंगे. वहीं सीवी एरिया के जीएम बीसी नायक का परफॉरमेंस लगातार खराब रहने पर उनके तबादले की बात कह डाली. वहीं बेहतर करने वाले डब्ल्यू जे एरिया के जीएम सोमेन चटर्जी की तारीफ करते हुए बड़ा एरिया का चार्ज देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement