27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम करेंगे लक्खी गोस्वामी की मौत की जांच

धनबाद.आरपीएफ पोस्ट के शौचालय में गुरुवार के दोपहर बंगाल नदिया जिला के लक्ष्मीनाथपुर निवासी लक्खी गोस्वामी (45) के आत्महत्या मामले की जांच अब एसडीएम को सौंपा गया है. एसआरपी एवी मिंज ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए गुरुवार को डीसी ए दोड्डे को आवेदन दिया था, जिस पर डीसी ने एसडीएम महेश संथालिया को पूरे मामले […]

धनबाद.आरपीएफ पोस्ट के शौचालय में गुरुवार के दोपहर बंगाल नदिया जिला के लक्ष्मीनाथपुर निवासी लक्खी गोस्वामी (45) के आत्महत्या मामले की जांच अब एसडीएम को सौंपा गया है. एसआरपी एवी मिंज ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए गुरुवार को डीसी ए दोड्डे को आवेदन दिया था, जिस पर डीसी ने एसडीएम महेश संथालिया को पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. इधर, आरपीएफ एसआइ निधि दीक्षित के लिखित बयान पर जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार का महिला का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेडिकल टीम द्वारा किया गया. इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी.
शौचालय सील व सामान जब्त : मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी के सामने शव को उतारा गया और सामान को जब्त किया गया. घटनास्थल को जीआरपी ने सील कर दिया है. अब एसडीएम के सामने ही कमरा खोला जायेगा. इस घटना को लेकर आरपीएफ पोस्ट में तैनात पदाधिकारी व सिपाही से भी घटना की पूछताछ होगी.
कॉल डिटेल व परिजनों से होगी पूछताछ : पोस्टमार्टम के दौरान महिला के पास से 11 दिसंबर का एक साधारण टिकट मिला है, जिसमें बर्दमान से नयी दिल्ली जाने के लिए दो लोगों का टिकट है. पुलिस उसके साथ रहे दूसरे यात्री को तलाशने में लगी है. गुरुवार को मृतका का एक नंबर से कई बार बातचीत होने वाले फोन नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है. जिससे बात हुई थी, उससे भी पूछताछ की जायेगी. उसके बाद इस मामले से परदा उठ सकता है.
रात को पहुंचे परिजन : देर रात पहुंचे परिजनों ने बताया कि आठ दिसंबर को लक्खी घर से बेटी के यहां गयी थी. वहां से वह मैके भी चली गयी. इसे बाद वह सुनिधि मांझी नामक महिला के साथ दिल्ली गयी. दिल्ली से लौटने के दौरान वह धनबाद स्टेशन पर भटकते हुए िमली. पुलिस ने बताया कि महिला की तीन पुत्रियां है, जिनकी शादी हो चुकी है. पति गोविंद गोस्वामी को दो बार हार्टअटैक आ चुका है. वह पिछले कई दिनों से बीमार है.
मेडिकल बोर्ड ने किया बिसरा जब्त : मजिस्टेट पूनम कच्छप की निगरानी में पोस्टमार्टम के बाद उसका बिसरा जब्त किया गया. डॉक्टरों को किसी तरह की बाहरी या आंतरिक चोट या खरोंच नहीं मिला है. गला दबने से सांस अवरुद्ध होने पर मौत होना माना जा रहा है. मेडिकल बोर्ड में पौथोलॉजी से डॉ राजकुमार, एनाटॉमी से डॉ दिवाकर सिंह, सर्जरी से डॉ संजय कुमार चौरसिया, मेडिसिन से डाॅ विनय कुमार, फॉरेंसिक मेडिसिन से डॉ वी तिग्गा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें