Advertisement
जलसंकट और फायर एरिया के लोगों के पुनर्वास पर मंथन, 21 खदानों का पानी देगा बीसीसीएल
धनबाद : बीसीसीएल अपनी 21 खदानों का पिट वाटर जिला प्रशासन को देने के लिए तैयार हो गया है. बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुए बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने इस पर अपनी सहमति दी. हालांकि आरओ प्लांट लगाने का खर्च व वाटर सप्लाई का […]
धनबाद : बीसीसीएल अपनी 21 खदानों का पिट वाटर जिला प्रशासन को देने के लिए तैयार हो गया है. बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुए बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने इस पर अपनी सहमति दी. हालांकि आरओ प्लांट लगाने का खर्च व वाटर सप्लाई का जिम्मा जिला प्रशासन का होगा. इस पर उपायुक्त ने कहा कि कंपनी ने जो पांच आरओ प्लांट लगाने की बात कही है, पहले उसे पूरा किया जाये. उसके बाद अन्य 16 स्थानों पर प्लांट लगाने पर जिला प्रशासन विचार करेगा.
गैर बीसीसीएलकर्मियों को खतरनाक क्षेत्रों से शिफ्ट करें : बीसीसीएल प्रबंधन ने कहा कि लोदना और बस्ताकोला के जिन अग्नि प्रभावित स्थानों का सर्वे हो गया है वहां से गैर बीसीसीएलकर्मियों को जेआरडीए तैयार घरों में शिफ्ट कराये. इस पर उपायुक्त ने यथाशीघ्र कार्रवाई की बात कही. बैठक में उपायुक्त ए दोड्डे, बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (सुरक्षा) एके सिंह, बस्ताकोला के जीएम एके दुबे, पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष इवीआर राजू सहित जेआरडीए के अधिकारी उपस्थित थे.
कोल इंडिया से मांगे 10 करोड़ : बताते है कि बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए कंपनी प्रबंधन ने आरओ प्लांट लगाने के लिए कोल इंडिया से 10 करोड़ की मदद मांगी है. कोल इंडिया से फंड मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो एक प्लांट में करीब दो करोड़ राशि खर्च होगी.
बीसीसीएल प्रबंधन पांच स्थानों पर लगायेगा आरओ प्लांट
बीसीसीएल ने कंपनी के फुलारीटांड, महेशपुर, शिमलाबहाल व दहीबाड़ी आदि भूमिगत खदानों से निकलने वाले पिट वाटर को पीने योग्य बनाने के लिए पांचों स्थान पर आरओ प्लांट लगायेगा. वहां से करीब 30 क्यूबिक मीटर पानी आपूर्ति प्रतिदिन आम लोगों के लिए की जा सकेगी. इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement