28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ नीरज समर्थकों को हाइकोर्ट से बेल

धनबाद: बीसीसीएल की धनसार कोलियरी स्थित सदभाव आउटसोर्सिंग पैच में हिंसक झड़प के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज गये पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के नौ समर्थकों को मंगलवार को रांची हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. ये हैं जय प्रकाश चौहान (गोधर), गणेश पासवान (न्यू मेरिन पुटकी), अली अहमद (कच्छी बलिहारी), बिट्टू सिंह (केंदुआ पुल), […]

धनबाद: बीसीसीएल की धनसार कोलियरी स्थित सदभाव आउटसोर्सिंग पैच में हिंसक झड़प के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज गये पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के नौ समर्थकों को मंगलवार को रांची हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. ये हैं जय प्रकाश चौहान (गोधर), गणेश पासवान (न्यू मेरिन पुटकी), अली अहमद (कच्छी बलिहारी), बिट्टू सिंह (केंदुआ पुल), सुभाष भारती (कच्छी बलिहारी), शाहरुख खान (पुटकी बाजार), उपेंद्र प्रसाद गुप्ता (कच्छी बलिहारी), मो साही शम्स उर्फ डब्ल्यू (लोयाबाद) और अशोक कुमार राम (कच्छी बलिहारी). धनसार थाना में थाना प्रभारी अशोक कुमार डालमिया के प्रतिवेदन पर कांड संख्या 138-2016 दर्ज किया गया था.

पुलिस ने मामले में उक्त नौ लोगों के अलावा स्कॉर्पियो (जेएच10 एडी- 2282) के मालिक प्रमोद साव को भी नामजद किया था. पुलिस ने स्कॉर्पियो से दो लोडेड कट्टा, 11 जीवित कारतूस, बेस बॉल आदि बरामद किये थे.

सभी 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. निचली अदालत से नौ लोगों की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सभी की ओर से हाइकोर्ट में अर्जी दी गयी थी. जस्टिस डा एसएन पाठक के कोर्ट में बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता रविशंकर मजूमदार ने बहस की. मामले में स्कॉर्पियो मालिक प्रमोद साव अभी जेल में बंद है. प्रमोद की ओर से हाइकोर्ट में अभी अर्जी नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें