28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा डीएसपी का तबादला क्यों किया गया, कारण जानना चाहती है जनता

विरोध के स्वर. सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने फैसले पर पुन: जताया एतराज, किया सवाल बाघमारा डीएसपी मनीष कुमार स्थानांतरण मामले में गिरिडीह से भाजपा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किये. उन्होंने सवाल किया कि जब अधिकारी अच्छा काम कर रहे थे, तो उन्हें […]

विरोध के स्वर. सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने फैसले पर पुन: जताया एतराज, किया सवाल

बाघमारा डीएसपी मनीष कुमार स्थानांतरण मामले में गिरिडीह से भाजपा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किये. उन्होंने सवाल किया कि जब अधिकारी अच्छा काम कर रहे थे, तो उन्हें क्यों हटाया गया.
सिजुआ : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने बाघमारा डीएसपी मनीष कुमार के तबादले पर एक बार फिर सवाल उठाया है. रविवार को सिजुआ गेस्ट हाउस में आयोजित जनता दरबार के बाद उन्होंने कहा कि डीएसपी क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे थे. उनके कार्य से जनता अमन-चैन महसूस कर रही थी. फिर किन परिस्थितियों में उनका स्थानांतरण किया गया, यह जनता जानना चाहती है. कहा कि जनता उनसे भी सवाल करती है. कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग राज्य सरकार के अधीन है, लेकिन भारत सरकार की स्पष्ट गाइड लाइन है कि महत्वपूर्ण परिस्थिति में ही किसी अधिकारी को चंद दिनों में ही ट्रांसफर किया जा सकता है. श्री पांडेय ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वह जनता के सेवक हैं और सेवा करते रहेंगे. चाहे कोई उनकी शिकायत किसी से करे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
समस्या लेकर पहुंचे लोग : जनता दरबार में गिरिडीह सांसद ने लोगों की समस्या सुनी और निदान के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, कमलेश ओझा, बबन सिह, पप्पू सिह, एसपी वर्मा, रंजीत सिंह, अजय सिंह, राकेश सिंह, पिंटू गुप्ता, सुरेश महतो, विनय सिंह, राजकुमार दुबे, मनोज चौहान, अवधेश सिंह, लक्ष्मीकांत सिन्हा, विजय सिन्हा, संजय सिंह, सुदाम गिरि, उदय सिंह, मनोज सिंह, मनोज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें