30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबीयत बिगड़ने से हवलदार की मौत कपुरिया ओपी में थे पदस्थापित

सिजुआ : कपुरिया ओपी में हवलदार रांची निवासी 57 वर्षीय बलराम महतो की मौत रविवार को हो गयी. महतो बीमार थे. मौत की सूचना पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी कपुरिया ओपी पहुंचे और थानेदार एल लौगा से उनके बारे में जानकारी ली. मई महीने में बलराम महतो की तैनाती कपुरिया में हुई थी. […]

सिजुआ : कपुरिया ओपी में हवलदार रांची निवासी 57 वर्षीय बलराम महतो की मौत रविवार को हो गयी. महतो बीमार थे. मौत की सूचना पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी कपुरिया ओपी पहुंचे और थानेदार एल लौगा से उनके बारे में जानकारी ली. मई महीने में बलराम महतो की तैनाती कपुरिया में हुई थी. वह शुगर और दमा से पीड़ित थे. मृत हवलदार को सलामी देने के लिए एसोसिएशन के सदस्य शव पुलिस लाइन ले गये. अस्वस्थ होने पर बलराम महतो ने सात दिसंबर को छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. नौ दिसंबर को छुट्टी मंजूर हो गयी. रविवार की देर रात हवलदार का भतीजा कृष्णा यादव रांची से उन्हें लेने आया.

रात अधिक होने के कारण उन्होंने सुबह चलने की बात कही. बलराम बैरक में सो गये. सुबह गश्ती दल थाना लौटा तो उन्हें जगाना चाहा. वह नहीं उठे. ज्ञात हुआ कि उनकी मौत हो चुकी है. मृतक के छोटे पुत्र दिगंबर यादव कपुरिया पहुंचे. उन्होंने कपुरिया ओपी में कहा कि पिता की मौत बीमारी से हुई है. बलराम महतो रांची जिला के गुडमु थाना के बेडबारी के रहने वाले थे. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रीधर दोगो ने कहा कि आश्रित को हरसंभव मदद की जायेगी.

मौके पर कोषाध्यक्ष अभिजीत मिश्रा, केंद्रीय सदस्य सचित रजवार व अंकेक्षक रमेश साहु आदि मौजूद थे. रांची से आने के दौरान दिगंबर की तबीयत रास्ते में खराब हो गयी. जानकारी मिलते ही एसोसिएशन के सदस्य वाहन लेकर उन्हें लाने बोकारो पहुंच गये. पिता का शव देखते ही पुन: पुत्र की तबीयत खराब हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें