13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े फाइनेंसकर्मी से 56 हजार की हुई लूट

तोपचांची. थाना क्षेत्र के जीटी रोड 12 नंबर मोड़ के समीप शुक्रवार को दिन दहाड़े लुटेरों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी राजीव कुमार यादव से 56 हजार 685 लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जीटी रोड के उत्तर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के […]

तोपचांची. थाना क्षेत्र के जीटी रोड 12 नंबर मोड़ के समीप शुक्रवार को दिन दहाड़े लुटेरों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी राजीव कुमार यादव से 56 हजार 685 लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जीटी रोड के उत्तर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है घटना : राजीव ने बताया कि भारत फाइनेंस इनक्लूजर लिमिटेड, धावाचिता, राजगंज स्थित कार्यालय व तोपचांची, लोकबाद सेंटर से एसएचजी ग्रुप की महिलाओं का कलेक्शन लेकर वह बाइक संख्या बीआर08एच 0464 से जा रहा था. 12 नंबर के समीप पीछे से पल्सर पर सवार दो लोगों में से एक ने हेलमेट पर बेलचा के डंडा से प्रहार कर दिया. इससे वह असंतुलित होकर गिर गया. इसी दौरान दोनों बैग छिन कर राजगंज की ओर भाग गये. दोनों की उम्र 30-35 थी और हिंदी में बोल रहे थे. बैग में रकम के अलावा टेबलेट व अन्य कागजात थे. दोनों का चेहरा दिख रहा था. इनमें से एक युवक सांवला था. घटना की खबर पाकर थानेदार लखन राम व सअनि राजेंद्र चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.
भुक्तभोगी को थाना लाकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. कंपनी के ब्रांच मैनेजर धनंजय कुमार ने भी घटना स्थल पहुंचकर जानकारी ली.
भौगोलिक क्षेत्र का जानकार था अपराधी : जिस स्थान पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया वह स्थान सुनसान रहता है. दो किमी आगे पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी खड़ी थी. इसके कारण अपराधी सड़क के उत्तर की आरे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र की ओर भागे.
माइक्रो फाइनेंस कंपनी वाले बनते हैं शिकार
माइक्रो फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी अक्सर ऐसी घटनाओं का शिकार बनते हैं. कंपनी महिला समूह बनाकर ब्याज पर रुपये देती है और प्रत्येक सप्ताह उनसे वसूली करती हैं. इसकी खबर अपराधियों को रहती है और आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें